Mission Ranjiganj को दर्शको का मिल रहा प्यार, रवि किशन की कलाकारी ने सबका दिल जीता

Mission Ranjiganj Review: सबसे कम समय था वक्त, और सबसे ज्यादा था, वह थी आशा… और इन्ही सबके बीच फिल्म रानीगंज में जसवंत सिंह गिल के डायलॉग आपको इमोशनल कर देंगे। जिसे देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।

अक्षय कुमार के साथ कई कलाकारों की ये फिल्म ‘मिशन रानीगंज– द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले इसका ज्यादा प्रमोशन नहीं किया गया था हालांकि फिल्म देखकर ऐसा लग रहा है की कंटेंट बेहतर हो तो प्रमोशन की जरूरत नही होती है।

इस फिल्म के सहारे आपको एक ऐसे बहादुर शक्श के बारे में पता चलता है, जिसने दूसरे के खातिर अपनी जान की परवाह किए बिना अकेले अपने दम पर 65 लोगो की जान बचाई थी।

आइए जानते है कहानी के बारे मे

इस फिल्म की कहानी शुरू होती है कोलकाता की रानीगंज के एक कोयल खदान में काम करने वाले उन मजदूरों से जो एक दिन अचानक माइन में पानी लीक होने की वजह से फंस जाते हैं। वही जब वह वहां काम कर रहे होते हैं तो उन मजदूरों को ऐसा एहसास होता है कि बाहर निकलने की लाख कोशिश करते है। वही अपने घर के सदस्य को बारे में ऐसी खबर सुनकर उनके परिवारवाले भी घबरा जाते है।

ऐसे में एंट्री होती है जसवंत सिंह गिल की जो की माइनिंग इंजीनियर के साथ-साथ रेस्क्यू ट्रेंड ऑफिसर भी हैं। लाख प्रयास करने के बावजूद जब उन्हे किसी भी तरह का रास्ता नहीं दिखता है, तब जसवंत साहब को अचानक से आइडिया आता है। वह एक कैप्सूल को बनाते हैं, जिनके सहारे कोयले की खदान में फंसे हुए मजदूरों को निकाला जा सके। ऐसे में उनका यह आइडिया काम करता है? क्या वह मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल पाते हैं? या वे खुद ही इसमें पूरी तरह फंस के रह जाते हैं? यह सब जानने के लिए आपको सिनेमा घर जाना होगा।

फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग को देखकर एक बात जो ध्यान में आती है, वह है कि वह अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके हैं। वह पूरी तरह से अपने किरदार में समा चुके हैं। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में आपको रवि किशन का काम भी काफी पसंद आएगा। फिल्म में उन्हें बहुत स्क्रीन स्पेस दिया गया है। उनका भोजपुरी एक्सेंट काफी बेहतरीन लगता है और उन्होंने अपने किरदार पर काफी बेहतर तरीके से काम किया है।

वही हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुकी परिणीति चोपड़ा को भी फिल्म में काफी कम स्क्रीन स्पेस दिया गया है, किंतु अक्षय के सामने वह जितनी देर भी दिखाई देती हैं। उन्होंने अपने कैरेक्टर को पकड़ के रखा है। उनका लुक डायलॉग सब कुछ बेहतर है।

इसके साथ ही फिल्म में आपको कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा दिव्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा और जमील खान जैसे बेहद दिग्गज कलाकार अभिनय करते दिखाई देंगे। जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है।

वही मिशन रानीगंज को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। जिन्होंने रुस्तम को भी डायरेक्ट किया था। टीनू देसाई ने सिर्फ लीड हीरो अक्षय कुमार को ही नहीं बल्कि फिल्म के हर किरदार को स्क्रीन स्पेस दिया है। जिससे उनका अभिनय सबको पसंद आ सके