Mirzapur फेमस एक्टर Brahma Mishra का निधन, मुन्ना त्रिपाठी ने जताया शोक

डेस्क : ओटीटी शो ‘मिर्जापुर’ में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ब्रम्हस्वरूप मिश्रा गुरुवार को मुंबई के वर्सोवा में अपने घर के भीतर मृत पाए गए। पुलिस का कहना है की एक्टर मिश्रा को शौचालय में दिल का दौरा पड़ा था। मात्र 36 साल के मिश्रा को ‘सुपर 30’, ‘केसरी’ और ‘दंगल’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया है।

एक्टर के घर पड़ोसियों और अन्य निवासियों द्वारा वर्सोवा पुलिस को सूचना दी गई कि मिश्रा के घर से लंबे समय से दुर्गंध आ रही है। मिश्रा पिछले चार साल से सोसायटी में किराए पर रह रहे थे। जब पुलिस शिकायत के बाद किराए के कमरे में पहुंची तो वह पता चला की दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस ने दुपिकेट चाभी बनवाई और पुलिस टीम घर में दाखिल हुई।

ब्रम्हस्वरूप मिश्रा शौचालय के अंदर मृत पाए गए। इसके बाद पुलिस की टीम ने एक्टर को बाद में डॉक्टरों के पास ले जाएगा जहाँ पर उनको मृत घोषित कर दिया गया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। यह जानकारी मध्य प्रदेश में रहने वाले उनके भाई संदीप को पुलिस द्वारा दी गई। सोशल मीडिया पर एक्टर की मौत को सुनकर शोक की लहार दौड़ गई है। आपको याद दिला दें कि ब्रम्हा मिश्रा ने ‘मिर्जापुर’ वेब शो में ललित नाम के एक लड़के का किरदार निभाया था जो कालीन भइया के बेटे मुन्ना भइया का जिगरी दोस्त था।