Mirzapur 3 : मिर्जापुर 3 में गुड्डू और कालीन भैया की दुश्मनी में लगेगा तड़का, इन 5 गानों के साथ बना है ये वेब सीरीज….

2 Min Read

Mirzapur साल 2018 में रिलीज की गई है। यह सीरीज साल 2018 की सुपरहिट सीरीज रही। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अली फजल(Ali Fazal), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey), दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया। इस सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। साल 2020 में मिर्जापुर का दूसरा सीजन आया। “Mirzapur” का दूसरा सीजन भी सुपरहिट रहा।

पहले और दुसरे सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद अब फिल्म के मेकर्स इसके तीसरे सीजन के लाने की तैयारी में हैं। तीसरे सीजन को खास बनाने के लिए इस बार पूरी तैयारी की जा रही है। तीसरे सीजन को खास बनाने के लिए इसमें गाना भी दीया गया है। सीरीज के संगीतकार आनंद भास्कर ने बताया की इस बार मिर्जापुर के तीसरे सीजन में 5 गाने होंगे।

Mirzapur 3 में होंगे पांच गाने

आनंद भास्कर ने बताया की, “Mirzapur 3” में इस बार पांच गाने होंगे। हमारी गीतकार गिन्नी दीवान ने सारे गाने को बड़े शायराना अंदाज में लिखा है”। आनंद भास्कर ने आगे कहा कि, “सीजन में इस बार भोजपुरी स्टाइल का भी गाना होगा। दूसरे सीजन में दर्शकों ने देखा की कहानी पूर्वांचल से बिहार को चली गई थी।

इस वजह से तीसरे सीजन में एक दो गाने में भोजपुरी टच दिखाई देगा। मैं ज्यादातर रॉक और वेस्टर्न स्टाइल के गाने लिखता हूं। इस वजह से इस तरह के गाने लिखना मेरे लिए एक चुनौती थी। मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों को यह पसंद आए”।

कब रिलीज होगी Mirzapur 3

दर्शक मिर्जापुर 3 का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। उनके लिए एक अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार मिर्जापुर का तीसरा सीजन अप्रैल के अंत में आ सकता है। हालांकि फिल्म के मार्क्स ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

Share This Article
Follow:
रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।
Exit mobile version