दौर बदल चुका हैं ऐसे में फिल्मों में दिखाए जाने वाली सीन्स उनकी कहानी में भी काफी कुछ बदलाव आ चुके है। अब बदलती पीढ़ी के साथ ही फिल्मों में Bold Scene बोल्ड सीन्स को भी जगह दी जाने लगी हैं।
या यूं कह लीजिए, की अब कम से कम फिल्में ही ऐसी आती है जहां कोई किसिंग सीन या कोई Bold Scene बोल्ड सीन नन हो। और उसका नतीजा भी देखने को मिलता हैं। ऐसी फिल्मों को लोग कमतर ही देखना पसंद करते हैं जिसमे कोई बोल्ड सीन ना हो।
ऐसे में एक्टर एक्ट्रेस पर इस बात का सबसे ज्यादा दवाब रहता हैं, क्योंकि उन्हे ये सीन शूट करने में काफी असहजता का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण कई एक्ट्रेस और एक्टर ऐसे सीन bold scene शूट करने से मना कर देते हैं।
ऐसे मौकों पर मेकर्स को ही तिकड़म लगा कर इन सीन्स को शूट करना होता है। ऐसे में मेकर्स कई बार बॉडी डबल का सहारा लेते है, जिसमे शीशा लगाकर ऐसे सीन्स को शूट किया जाता हैं। जिससे देखने में यही लगता हैं की वे एक दूसरे को किस कर रहे हैं।
इसके अलावा इल्यूशन के जरिए भी ऐसे सीन्स Bold Scene शूट किए जाते हैं। जहां ग्रीन क्रोमा का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में एक्टर्स का एक दूसरे को किस करना या हग करना जैसे सीन्स को सिनेमॅटोग्राफी के जरिए बनाया जाता है।
वहीं क्रोमा शॉट्स के लिए कई बार लोकी कद्दू जैसी सब्जी का भी इस्तेमाल किया जाता हैं। ऐसे में एडिटिंग के समय लौकी कद्दू के हरे रंग के होने के कारण उन्हे चेंज कर दिया जाता हैं। जिससे देखने में लगता है, की हीरो हीरोइन आपस में ये सीन कर रहे हैं। जबकि इसे सिनिमटाग्रफी के जरिए किया जाता हैं। हालांकि किसी की ऐसे सीन को शूट करने से पहले मेकर्स को एक्टर्स से पर्मिशन लेनी होती हैं। एक्टर्स की हामी के बाद ही ऐसे सीन शूट किए जाते हैं।