सुन लीजिए कच्चा बादाम का पाकिस्तानी वर्जन, रमजान को लेकर बनाया सॉन्ग – भड़के लोग

डेस्क : सोशल मीडिया के जमाने में किस की किस्मत कब पलट जाए किसी को नहीं पता। रातों-रात लोग आम से खास बन जाते हैं। इन्हीं में से एक है मूंगफली बेचने वाले पश्चिम बंगाल के भुवन बडयाकर, जिनका कच्चा बदाम गाना इतना वायरल हुआ कि फैन से लेकर कई सेलेब्स भी इस गाने पर रील्स बनाने से खुद को नहीं रोक पाए।

इसी बीच कच्चा बादाम वायरल गाने का पाकिस्तानी वर्जन भी आ गया है जो रोजा और रमजान पर बेस्ड है। इस गाने के पाकिस्तानी वर्जन के बोल है ‘रोजा रखूंगा मैं तो रोजा रखूंगा, रमजान आया रमजान।’ गाने में बच्चों को रोजा रखने की हिदायत दी जा रही है,लेकिन यह गाना जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने पाकिस्तानी यूट्यूब पर यासिर सोहरवर्डी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

7 अप्रैल को यूट्यूब पर यासिर सोहरवार्डी ने कक्षा 12 के इस पाकिस्तानी वर्जन गाने को यूट्यूब पर हुनैन राजा प्रोडक्शन नाम के चैनल पर अपलोड किया था। जहां इस गाने के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने यासिर को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। कच्चा बादाम गाना के पाकिस्तानी वर्जन पर एक यूजर ने कहा कि अभी वीडियो मैंने देखा यार,हद होती है.. कच्चा बादाम का रोजा रखूंगा। क्या मुसीबत है यार सीरियसली! मैं 50 किलो का हूं,।10 किलो गुस्से से उतर गए मेरे।