जानें क्या कनेक्शन है बाबा निराला के ‘आश्रम’ से सैफ अली खान का – लाखों खर्च हुए सजावट में

डेस्क : हाल ही में ओटीटी के मशहूर वेब सीरीज आश्रम 3 रिलीज किया गया है। दर्शकों ने इस के तीनों सीजन को काफी पसंद किया। सीरीज ने काफी कम समय में सारे न्यूज़ हासिल कर लिए। इस तीसरे सीजन में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन और सस्पेंस देखने को मिला। इस वेब सीरीज की कहानी के साथ-साथ बाबा का आश्रम ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।

अगर बात करें आश्रम की तो सबसे ज्यादा बाबा के आश्रम ने अपनी तरफ लोगों का ध्यान खींचा। सीरीज में दिखाया जाने वाला बाबा का धाम यानी कि आश्रम जितना ऑनस्क्रीन खूबसूरत है उससे कहीं ज्यादा वाकई में शानदार है। आश्रम 3 के ज्यादातर हिस्से भारत के भोपाल शहर में शूट किया गए हैं। जी हां भारत का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां कई खूबसूरत नज़ारे, बड़े तालाब, मोती मस्जिद आदि हैं। इनकी छलक ऑफिस वेब सीरीज में भी देख सकते हैं। वही बात करें बाबा के आश्रम की तो असल में यह भोपाल स्थित नूर अस सबा पैलेस है।

कोहेफिजा स्थित यह भव्य पैलेस लगभग 18 एकड़ में फैला हुआ है। जिसे भोपाल के आखरी नवाब हमीदुल्लाह खान ने अपनी बेटी आबिदा के लिए साल 1920 में तैयार करवाया था। आपको बता दें कि हमीदुल्लाह खान बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के दादी बेगम साजिदा सुल्तान के पिता थे। आबिदा ख़ान उनकी सगी बहन थी। इस वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मेकर्स ने इस पैलेस को किराए पर लिया। 2 महीने सीरीज के क्रू मेंबर्स ने भोपाल में शूटिंग की। इस पैलेस को बाबा निराला का आश्रम बनाने के लिए लगभग 50 लाख रुपए चुकाए थे। इस भव्य पैलेस में शूटिंग के दौरान अभिनेता बॉबी देओल रहा करते थे।

काफी लंबे समय से लग्जरी होटल के तौर पर चलाए जा रहे इस शानदार पैलेस का मजा आप भी ले सकते हैं। इस होटल में रहने के लिए आपको एक रात के 7000 से 17000 तक रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।आश्रम 3 में बाबा निराला के कई राज्य सामने आए हैं। इस वेब सीरीज को प्रकाश झा ने निर्देशित किया है जो दुनियां भर में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल फ्री है। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल और ईशा गुप्ता के अलावा अदिति पहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, सचिन श्रॉफ, अनुप्रिया गोयंका, अध्ययन सुमन, त्रिद्धा चौधरी, विक्रम कोचर, अरूणिता के झा, रूशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष आदि हैं।