कैंसर से जंग जीतने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आई किरण खेर-शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो

डेस्क : किरण खेर बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं जो माँ का रोल निभाने के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं। किरण ने कई बॉलीवुड फिल्मों में माँ की भूमिका बेहद ही अच्छे तरीके से निभाई है। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि उनको एक बीमारी है। इस बीमारी के चलते वह लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर रही थी

India's Got Talent 2021: Kirron Kher returns to TV as judge post blood  cancer treatment News | wionews.com

इतना ही नहीं बल्कि वह इंडियाज गॉट टैलेंट शो पर भी काफी लंबे समय के बाद आई। शो पर ज्यादातर वह जज बनकर नजर आती थी लेकिन बीमारी के चलते वह अपने काम को सही से नहीं कर पा रही थी। फिलहाल के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट के मुताबिक़ वह वापस आ गई है और दोबारा से इंडिया गोट टैलेंट सीजन में जमकर लोगों का मनोरंजन करती दिखेंगी।

Shilpa Shetty wants Kirron Kher to adopt her as actor returns to India's  Got Talent after cancer diagnosis | Entertainment News,The Indian Express

इस वक्त उनका एक वायरल वीडियो भी दिख रहा है जिसमें वह शिल्पा के साथ मस्ती कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी और किरण खेर के साथ बादशाह भी मजाकिया अंदाज में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शिल्पा शेट्टी कहती है कि आप यह सारे गहने शो ऑफ करने के लिए पहनती है। तभी वहां पर किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर आ जाते हैं और किरण कहती हैं कि यह सारी ज्वेलरी मेरा बेटा तो नहीं पहनेगा। इसके बाद शिल्पा शेट्टी कहती है कि आप मुझे गोद ले लो। इसके बाद किरण खेर कहती हैं, अगर ऐसा करना पड़ा तो मैं जरूर करूंगी।

ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि किरण खेर के बेटे सिकंदर खेर शादी नहीं कर रहे हैं, जिस वजह से किरण खेर नाराज हैं। इस बात का फायदा उठाते हुए शिल्पा शेट्टी उनसे सवाल करती है कि अगर आपका बेटा शादी नहीं कर रहा है तो मैं यह ज्वेल्लरी ले लू ? बता दे की यह सारी बातें मजाकिया तौर पर की गई हैं।

Kirron Kher being treated for cancer, says BJP as Cong targets 'missing MP'  - The Week

फिलहाल के लिए किरण खेर के चाहने वालों ने इस बात पर खुशी व्यक्त की है। वह एकलंबे समय के बाद टीवी सेट पर वापस आ गई हैं। बता दें कि किरण खेर को कैंसर है। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी जिसका उनके पति अनुपम खेर ने भरपूर समर्थन किया था। इतनी ही नहीं किरण खेर एक बीजेपी नेता भी है।