Heeramandi : हीरा मंडी वेब सीरीज में इन एक्ट्रेस ने चार्ज किया इतना फीस…

2 Min Read

संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी (Heeramandi) वेब सीरीज का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब दर्शकों के इंतजार का समय खत्म हो चुका है आपको बता दे की हीरा मंडी (Heeramandi)वेब सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स(Netflix)ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

इस वेब सीरीज के टोटल 8 एपिसोड बनाए गए हैं, यह एक लंबे चौड़े बजट वाली वेब सीरीज है इसलिए यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर इस सीरीज के कास्ट ने अपने किरदार के लिए कितनी फीस ली है तो आईए जानते हैं सभी कास्ट की फीस के बारे में।

  • इस सीरीज (Heeramandi) में सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha)फरीदन का किरदार निभा रही है, उन्होने इस किरदार के लिए दो करोड रुपए फीस चार्ज की है।
  • इस सीरीज(Heeramandi) में मनीषा कोइराला(Manisha Koirala) मल्लिका जान का किरदार निभा रही इस किरदार के लिए मनीषा कोइराला ने एक करोड रुपए फीस चार्ज की है।
  • इस सीरीज (Heeramandi) में ऋचा चड्ढा(Richa Chadda) लज्जो का किरदार निभा रहीं इस किरदार के लिए उन्होने 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।
  • इस सीरीज (Heeramandi) में अदिति राव हैदरी(Aditi Rao Hydari)बिब्बोजान का किरदार निभा रहीं इस किरदार के लिए उन्होने 1.50 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है।
  • सीरीज (Heeramandi) में संजीदा शेख(sanjeeda Sheikh)वहीदा के किरदार को निभा रही हैं इस किरदार के लिए उन्होने 40 लाख रुपए फीस चार्ज की है।
  • सीरीज (Heeramandi) में फरदीन खान(Fardeen Khan) वली मोहम्मद के किरदार मैं नजर आएंगे इस किरदार के लिए उन्हें 75 लख रुपए फीस चार्ज की गई है।
  • इस सीरीज (Heeramandi) में शर्मिन सहगल(Sharmin Sehgal)आलमजेब का किरदार निभा रही हैं, इस किरदार के लिए उन्हें 35 लख रुपए फीस चार्ज की गई है।
TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version