Free Panchayat Season 3 : Airtel Jio Vi वाले फ्री में देखो पंचायत का सीजन 3 – कैसे ?

2 Min Read

Free Panchayat Season 3 : इस वक्त सबको इस वेब सीरीज़ का इंतजार है। यह वेब सीरीज गाँव देहात पर आधारित है तो लोगो के दिल के काफी करीब है। लेकिन अब पंचायत का सीजन 3 आ गया है। पंचायत के सीजन 3 का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे है। अब यह वेब सीरीज का सीजन 3 अमेजॉन प्राइम पर लांच होने वाला है, इसकी तारीख 28 मई रखी गई है जो इस वेब सीरीज को पसंद करते हैं और देखना चाहते हैं।

तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस वेब सीरीज को बिना कोई पैसे दिए फ्री में देख सकते हैं।

Jio ने 857 रुपये और 3,227 रुपये के रिचार्ज में फ्री अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन मिलता है। सबसे पहले यह प्लान 84 दिन और दूसरा सालभर की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों के लिए आता है। इसमें आपको 1,198 रु और 4,498 रु की कीमत वाले JioTV प्लान्स में 15 OTTs का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें Prime Video भी मौजूद है। इन दोनों में आपको 2GB डाटा प्लान के सभी नेटवर्क्स पर unlimited calling, डेली का 100 SMS और 5G डाटा उपलब्ध है। यहाँ आपको Jio Apps का भी ऐक्सेस दिया जाता है।

Airtel के जिन प्लान्स में आपको Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलेगा उसकी कीमत 699 रुपये और 999 रुपये है। इन प्लान्स में 56 दिन और 84 दिन की वैधता के साथ-साथ 3GB और 2.5GB डाटा मिलता है। दोनों रीचार्ज करने पर आपको अनलिमिटेड 5G डाटा और रोज 100 SMS के साथ Airtel Thanks बेनिफिट्स दिए जा रहे है।

Vi के सभी सब्सक्राइबर्स को एक प्लान के साथ Amazon Prime दिया जा रहा है और इस प्लान में आपको 2GB डेली डाटा के अलावा 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और Binge All Night जैसे बेनिफिट्स के अलावा 50GB एक्सट्रा डाटा भी ऑफर किया जा रहा है। जो बस 3,199 रुपये है।

Share This Article
Exit mobile version