Entertainment

फिल्म Stree-2 में ये सितारा वसूल रहा सबसे मोटी रकम, नाम जानकर चौंक जाएंगे….

हॉरर कॉमेडी फिल्म की बात की जाए तो बॉलीवुड की स्त्री Stree मूवी हॉरर कॉमेडी फिल्म की लिस्ट में आती है इस फिल्म में राजकुमार राव Rajkumar Rao श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoorपंकज त्रिपाठी Pankaj Tripathi और अपारशक्ति खुराना Aparshakti Shakti Khurana ने फिल्म में चार चांद लगा दी थी स्त्री Stree के पहले पार्ट में बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था स्त्रीStree फिल्म की एंडिंग में श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoorके लास्ट सीन ने सस्पेंस क्रिएट कर दिया था जिसमें वह चुड़ैल की कटी हुई चोटी को अपनी चोटी से जोड़ लेती है और तभी फिल्म का द एंड हो जाता है.

जिससे यह पता चल गया था कि अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब 15 अगस्त को फैंस को सब्र का फल मिलने वाला है, क्योंकि 15 अगस्त को स्त्री 2 Stree 2आपके नजदीकी मूवी हॉल में रिलीज होने वाली है पर क्या आपको पता है कि इस फिल्म के अभिनेताओं ने कितनी फीस चार्ज की है अगर नहीं तो आईए आपको बताते हैं कि इन सभी अभिनेताओं ने स्त्री 2 Stree 2 में मेकर्स से कितनी फीस चार्ज की है।

  • फिल्म के लीड एक्टर राजकुमार राव Rajkumar Raoने Stree 2 के मेकर्स से 6 करोड रुपए फीस चार्ज की है।
  • स्त्री 2 Stree 2 की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर Shraddha Kapoor ने मेकर्स से 5 करोड रुपए फीस चार्ज की है।
  • Stree 2 में पंकज त्रिपाठी ने मेकर से 3 करोड रुपए फीस चार्ज की है।
  • स्त्री 2 में वरुण धवन Varun Dhawan 2 करोड रुपए फीस चार्ज की है।
  • स्त्री Stree में अपारशक्ति खुराना Aparshakti Khurana ने 70 लाख रूपए वसूल हैं।

Stree मूवी है सत्य घटना पर आधारित फिल्म

यह कहानी कर्नाटक की है जहां कर्नाटक के एक गांव में हर साल एक चुड़ैल आती थी और उस गांव के मर्दों को उठा ले जाती थी और वहां सिर्फ उनके कपड़े छोड़ जाती थी. जब यह घटना बढ़ने लगी तो इसके बाद लोगों ने एक उपाय किया और अपने घर के बाहर नाले बा’, ‘नाले बा लिखना शुरू कर दिया यह एक कन्नड़ शब्द है जिसका मतलब होता है स्त्री कल आना इसी कहानी को बॉलीवुड के मार्क्स ने एक फिल्म का रूप दे दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button