‘घर पे किसी की मृत्यु हो जाए , फिर भी मुझे हंसना पड़ता है’ – अर्चना पूरन सिंह का छलका दर्द

डेस्क : अपने ठहाके के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह कई सारे कॉमेडी शोज में नजर आ चुकी है। वह द कपिल शर्मा शो में भी अपनी बेहिसाब हंसी के ठहाके लगाते हुए दिखती थी। जल्द ही एक बार फिर से वह इंडिया आज लाफ्टर चैंपियन में शेखर सुमन के साथ बतौर जज नजर आएंगी। वह सोनी टीवी पर प्रसारित कॉमेडी सर्कस को भी जज कर चुकी हैं।

एक्ट्रेस ने शो को याद करते हुए अपना एक बड़ा अनुभव भी शेयर किया। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि एक बार वह शो के दौरान काफी बुरे दौर से गुजरी है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी सासू मां के बेहद करीब थी। कॉमेडी सर्कस के दौरान वह हॉस्पिटल में एडमिट थी। जब मैं सेट पर पहुंची और आधी शूटिंग के दौरान मुझे कॉल आया और कहा कि मेरी सास का देहांत हो गया। प्रोडक्शन हाउस को मैंने बताया कि मुझे फौरन जाना होगा। तब प्रोडक्शन हाउस ने कहा कि आप अपने रिएक्शन रिकॉर्ड करवा दीजिए और जाइए।

अपने इस बुरे एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान यह दिन किसी को भी ना दिखाए। आगे उन्होंने कहा कि हालांकि, मेरे सभी रिएक्शन हंसने के होते थे या कमेंट जो जेनेरिक होते थे। आज भी मैं नहीं भूल सकती हूं कि वहां बैठी मैं बस हंसती जा रही थी। दिमाग से मैं बिल्कुल ब्लैंक हो चुकी थी। मुझे केवल मेरी सास का चेहरा याद आ रहा था। उस ट्रोमा को मैं कभी नहीं भूल सकती।

एक और किस्सा याद करते हुए अर्चना पूरन सिंह कहती हैं कि तब भी उन्हें हंसते रहने के लिए एक्शंस देने पड़े थे, जब फुटबॉल खेलते समय उनके बेटे का पैर फ्रैक्चर हो गया था। वह कहती है कि एक मां होने के नाते मेरा मन उसकी चिंता में लगा हुआ था लेकिन शो में हंस रही थी। आप अंदर से कितना टूट जाते हैं, शायद ही इस बात को कोई समझ पाए।