बॉलीवुड की कोन्टरोवर्सी क्वीन कंगना रनौत Kangna Ranaut अपने बेबाकी अंदाज और नेपोटीजम पर सवाल उठाने को लेकर काफी फेमस हैं। बॉलीवुड में बच्चा बच्चा जनता हैं की कंगता रनौत अगर किसी से सवाल पूछने पर आ जाए तो उससे कोई बच नहीं पाता, इसी कड़ी में अब कंगना के को एक्टर और राजनेता चिराग पासवान (Chirag Paswan )ने एक्ट्रेस को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो की अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा हैं।
पुश्तो ई बदौलत राजनीति में कदम रखने वाले चिराग पासवान ने हाल ही में कहा है की अच्छा है की व कंगना के साथ इस समय का नहीं करते वरना, नेपोटिज्म को लेकर रोजाना ही कंगना Kangna Ranaut उनकी क्लास लगाती। आपको बता दे की Kangna Ranaut कंगना और चिराग एक साथ फिल्म मिले न मिले हम में देखे गए है। लेकिन चिराग इस समय राजनीति में ज्यादा सक्रिय हैं।
ऐसे में उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा है की अच्छा हुआ जो हमारी फिल्म उस समय आ गई। नहीं तो रोजाना ही कंगना Kangna Ranaut मुझे नेपोटिज्म को लेकर क्लास लेती। चिराग ने ये भी बताया की कंगना हर समय भाई भतीजावाद के खिलाफ रहती हैं। वे इस मुद्दे को हर समय उठाती है। इसके लिए वे बड़े बड़े एक्टर्स डायरेक्टर तक को नहीं छोड़ती, तो भला मेरा तो वो क्या ही हाल करती।
वही नेपोटिज्म को लेकर चिराग ने कहा की ये तो किस्मत की बात है। इससे कोई फर्क नहीं पढ़ता की कोई किसी सुपरस्टार का बेटा है या किसी प्रधानमंत्री का। आपको बता दे की चिराग पासवान लंबे समय से बॉलीवुड से दूर है। बॉलीवुड में चिराग पासवान की किस्मत नहीं चल सकी। जिसके बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री ली, और अभी वे उसी में सक्रिय है। वहीं कंगना रनौत Kangna Ranaut आज भी नेपोटिज्म के खिलाफ हैं।