जानिए क्यों Amitabh Bachchan और जया बच्चन ने जल्दबाजी में आकर की थी शादी? सामने आई ये वजह

डेस्क : जया बच्चन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लोग खूब पसंद करते हैं। एक समय पर दोनों की जोड़ी को लोगों का खूब प्यार किया करते थे यह प्यार आज भी बरकरार है। बता दें कि बॉलीवुड जगत में ही नहीं बल्कि जब वह सड़कों पर घूमने निकलते थे तो भी लोग उनको रोक कर तस्वीरें लेने लगते थे। जैसा रिश्ता दोनों का तब था कुछ वैसा ही रिश्ता दोनों का आज के समय में भी है।

दोनों की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने जब यह फैसला किया था कि वह शादी करेंगे तो मात्र 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने शादी कर ली थी। दोनों की शाम को बातचीत हुई और सुबह शादी हो गई। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किस वजह से दोनों ने इतनी जल्दबाजी में शादी की थी।

उस समय अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर आई थी। तब अमिताभ बच्चन ने घोषणा की थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर हिट होगी। ऐसे में उन्होंने प्लान बनाया था कि वह दोस्तों के साथ लंदन घूमने जाएंगे, लेकिन उस वक्त अमिताभ बच्चन अपने माँ-बाप से बिना पूछे कहीं भी नहीं जाते थे। अमिताभ को अपने दोस्तों के साथ घूमना काफी पसंद था उन दिनों अमिताभ बच्चन के दोस्तों में जया बच्चन भी शामिल थी।

अमिताभ बच्चन जब अपने पिताजी से पूछने गए कि क्या मैं लंदन जा सकता हूं ? तब उनके पिताजी ने पूछा कि तुम्हारे दोस्तों की लिस्ट में कौन कौन है ? उस वक्त अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्तों का नाम लिया और उन नामों में जया बच्चन का नाम भी शामिल था, जैसे अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन का नाम लिया तो उनके पिताजी ने कहा कि तुम वहां पर बिना शादी के नहीं जा सकते -पहले शादी कर लो फिर जाना।

इस तरह से रात भर में ही अमिताभ बच्चन जी के पिताजी ने पंडित की व्यवस्था कर दी थी और फटाफट शादी का प्रोग्राम मना लिया था। जैसे ही यह शादी पूरी हुई तो दोनों एक साथ लंदन रवाना हो गए। बता दे की जया बच्चन की पहली फिल्म गुड्डी नाम से आई थी। इस फिल्म में उन्होंने बेहतरीन अदाकारी की थी तब जया बच्चन मात्र 15 वर्ष की थी। उन दिनों अमिताभ बच्चन जया बच्चन को चुप चुप कर देखते थे और जया बच्चन को यह बात पसंद नहीं आती थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई।