बहन के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे अभिनेता Sonu Sood -जानिए वजह

डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना काल में काफ़ी संख्या में लोगों की मदद की और उसके बाद भी करते रहे हैं। उनकी छवि लोगों के बीच एक मददगार के रुप में बन चुकी है। लोग कहीं से भी उनसे ऑनलाइन मदद मांगते रहते हैं और अभिनेता अपनी ओर से हरसंभव कोशिश कर मदद भी करते हैं।

हाल ही में सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने हाल ही में राजनीति में अपने पांव रखते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनू सूद अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि, सोनू ऐसा करने के मूड में नहीं है। उन्होंने इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बहन पर नाज़ है। लेकिन वह हमेशा राजनीति और इससे जुड़ी गतिविधियों से दूर रहेंगे। बता दें, अभिनेता से सोशल मीडिया पर कई दफा यह सवाल किया जा चुका है कि क्या भविष्य में वे राजनीति में आ सकते हैं?

मालविका सूद पंजाब के मोगा से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने कहा कि मुझे अपनी बहन पर गर्व है कि वह राजनीति में उतरी, लेकिन वह उनके पॉलीटिकल एक्टिविटीज में वह शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वह कई साल से वहां रह रही हैं और वहां की समस्याओं की उन्हें अच्छे से खबर है। इस बात की मुझे खुशी है कि वह सीधे लोगों के संपर्क में रह पाएंगी।

अभिनेता से बहन के चुनाव प्रचार के लिए सवाल करने पर उन्होंने कहा कि,यह उसकी जर्नी है और मेरा पॉलिटिक्स से कोई लेना-देना नहीं है। मैं जो काम कर रहा हूं, वह करता रहूंगा। मैं उसके लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा, क्योंकि वह अपने बल पर आगे बढ़े यह मैं चाहता हूं और जहां तक मेरी बात है तो मैं हमेशा राजनीति से दूर ही रहूंगा। अब भले ही एक्टर की बहन राजनीति में अपने कदम आजमाने आ चुकी हैं लेकिन सोनू ने अपने आप को लेकर तो यह स्पष्ट कर दिया है कि वह राजनीति से दूर ही रहेंगे।