कक्षा 6 जीके के प्रश्न में पुछा करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे से जुड़ा सवाल- प्रश्न पत्र देखते ही मचा बवाल

डेस्क : विद्यार्थी जीवन में परीक्षा का बहुत महत्व होता है। ऐसे में यदि विद्यार्थी को सही शिक्षा मिले तो वह दुनिया बदलने की क्षमता रखता है, लेकिन वहीं जब शिक्षा में लोगों का अधूरा ज्ञान मिश्रित हो जाए तो शिक्षा एक आफत बन जाती है। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश से सामने निकल कर आया है जहां के खंडवा जिले के एक स्कूल में अजीबोगरीब प्रश्न देखने को मिला।

दरअसल, आपको बता दें कि पूरा बवाल इस बात पर है कि स्कूल में परीक्षा हो रही थी उसमें विद्यार्थियों को बॉलीवुड से जुड़े प्रश्न दे दिया गया था। साथ ही साथ उनसे पूछा गया कि करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम क्या है? जैसे ही है मामला प्रकाश में आया तो प्रशासन भी हरकत में आ गया और स्कूल को नोटिस जारी कर दिया। बता दें कि यह सवाल बच्चे के अभिभावक ने नोटिस किया तो वह आग बबूला हो गए और उन्होंने स्कूल के लोगों पर अनेकों सवाल दागे। साथ ही साथ स्कूल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी।

दरअसल जो परीक्षा हो रही थी उसमें करंट अफेयर का एक सेक्शन था, इस सेक्शन में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का नाम पूछा गया था। इस सवाल पर आपत्ति जताते हुए बच्चे के माँ बाप ने स्कूल में शिकायत की। इतना ही नहीं बल्कि खंडवा डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर को भी इसकी शिकायत दे दी। खंडवा डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने स्कूल को तुरंत नोटिस भेजा और कहा कि इस तरह के सवाल नहीं पूछा जानी चाहिए।

बच्चे के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से सीधा पूछा कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे का नाम पूछने के बजाय छत्रपति शिवाजी महाराज एवं अहिल्याबाई के बारे में कोई सवाल क्यों नहीं पूछा गया? बता दें की लंबे समय से करीना कपूर खान अपने पहले बेटे तैमूर के नाम पर काफी प्रताड़ना झेल चुके हैं।

बता दें कि तैमूर एक ऐसा शासक था जिसने भारत में अनेकों लोगों को गुलाम बनाया था। ऐसे में कोई भी तैमूर के नाम को पसंद नहीं करता है। वही जब करीना का दूसरा बेटा हुआ तो उसका नाम उन्होंने जहांगीर रखा। जहांगीर नाम रखने से भी कई सवाल खड़े हो गए। जिसके चलते अब वह अपने बेटे को जेह नाम से बुलाते हैं।