फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 23 साल बाद करण जौहर ने काजोल के हेयरबैंड को लेकर किया खुलासा

डेस्क : करण जौहर के डायरेक्शन में बनी उनकी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बॉलीवुड की आइकॉनिक फ़िल्मों में गिनी जाती है। आज भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं, जितना तब किया गया था। यह फ़िल्म प्यार और दोस्ती के साथ कॉलेज लाइफ की कहानी पर बेस्ड है,जिसे दर्शकों ने खूब प्यार किया।

इस फिल्म ने सफ़लता के बडे़ झंडे गाड़े। इस फ़िल्म ने बॉलिवुड में जो मुकाम हासिल किया उसे आज तक कोई नहीं छू सका। इस आधार पर कई और फिल्में भी बनी, लेकिन इस फिल्म की बराबरी न कर सका। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अपना कमाल दिखाया ही, साथ – ही – साथ फ़ैशन का भी एक ट्रेंड स्थापित किया। इस फिल्म में राहुल के किरदार में शाहरुख खान और अंजली की भूमिका को काजोल ने निभाया था। इस फ़िल्म के 23 सालों के बाद करण जौहर ने रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में काजोल के शॉर्ट हेयर वाले हेयर बैंड लुक को लेकर कुछ खुलसा किया।

उन्होंने फिल्म के कुछ पलों को याद करते हुए कहा कि ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म की अंजलि असल में हेयर बैंड नहीं पहनती थी, लेकिन काजोल के विग के साथ दिक्कत थी। यही वजह रही की विग को फिक्स करने के लिए फिल्म में काजोल ने हेयर बैंड पहना और इससे उनकी विग बिल्कुल सही जगह टिक गई। जैसे ही काजोल को यह हेयर बैंड लगाने की सलाह दी गई थी उनका पूरा विग भी एक जगह आ गया और उनका लुक भी बदल गया। इसके बाद इस लुक को कई लोगों ने फॉलो भी किया।

बता दें, कि इस शो का एक प्रोमो सामने आया था जिसमें करण अपने पिता यश जौहर का एक विडियो देखकर काफ़ी इमोशनल होते दिख रहे थे। विडियो में यश जौहर ने कहा था कि फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ के लिए करण ने जो टैगलाइन दी थी, वह उनके लिए सबसे प्यारा तोहफ़ा है। पिता की यह बात सुनकर करण भावुक हो गए और उनकी आंखों में आसूं आ गए।