असल जिंदगी में ब्रम्हचारी नहीं थे रामायण के हनुमान, दो शादियों के साथ मुमताज के साथ रहा लंबा अफेयर

डेस्क : रामायण के सभी किरदारों के बारे में आप बखूबी जानते होंगे। ऐसे में राम, सीता और लक्ष्मण के तो हमेशा ही चर्चे होते रहते हैं लेकिन आज हम आपके आगे रामायण के किरदार यानी कि भगवान हनुमान के बारे में बताने वाले हैं, बता दें कि रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह असल जिंदगी में एक शानदार पहलवान थे। इतना ही नहीं पहलवानी के साथ-साथ उनकी एक्टिंग में भी काफी रूचि थी, जिसके चलते वह अनेकों फिल्मों में नजर आए।

बता दें कि रामायण नाम के धारावाहिक सीरियल में दारा सिंह ब्रह्मचारी हनुमान बने थे लेकिन असल जिंदगी में वह ब्रम्हचर्य से बिल्कुल दूर थे। वह अपने जिंदगी के अतरंगी किस्सों के जरिए लगातार सुर्खियों में बने रहते थे। बता दें कि बीते जमाने की सुपर हिट हीरोइन मुमताज के साथ उन्होंने लंबे समय तक इश्क किया। जब फिल्म फौलाद की शूटिंग हो रही थी तब दारा सिंह के लिए हीरोइन ढूंढने का प्रयास चल रहा था। ऐसे में उस वक्त सेट पर मुमताज पहुंच गई और तभी दारा सिंह को एहसास हो गया कि मुमताज को ही उनकी फिल्म में हीरोइन का रोल करना चाहिए। जब शूटिंग शुरू हुई तो दोनों की बीच की दूरियां कम हो गई थी।

इतना ही नहीं बल्कि दारा सिंह के भाई एसएस रंधावा के साथ मुमताज की बहन की शादी हो गई थी जिसके चलते उनके परिवारिक रिश्ते भी कायम हो गए थे। एक समय पर मुमताज फिल्मों में इतनी ज्यादा हिट हो गई थी कि उन्हें लगातार फिल्में मिलने लगी थी जिसके चलते वह लगातार काम में बिजी रहने लगी थी। काम के चलते वह दारा सिंह से नहीं मिल पाती थी। एक इंटरव्यू में दारा सिंह ने बताया था कि इस पूरे बॉलीवुड जगत ने “मेरी मुमताज को मुझसे छीन लिया” ऐसे में दारा सिंह और मुमताज की लव स्टोरी अधूरी रह गई।

जब मुमताज से पुछा गया की वह दारा सिंह को लेकर क्या नजरिया रखती हैं तो उन्होंने बताया कि दारा सिंह एक जेंटलमैन, अनुशासन में रहने वाले और समय निष्ठ व्यक्ति हैं। ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि दारा सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी में दो शादियां की थी। पहली शादी उन्होंने वचनकौर से की थी जिससे उनको एक लड़का हुआ था उसके बाद उनकी शादी 1961 में टूट गई, फिर दूसरी शादी उन्होंने सुरजीत कौर से की और सुरजीत से उनकी तीन बेटियां और तीन बेटे हुए। विंदू दारा सिंह भी उनमें से एक हैं जिन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुना, लेकिन वह अपने पिता की तरह फेमस नहीं हो पाए।