Big Boss 17 : विक्की जैन ने पत्नी Ankita Lokhande को कही ऐसी बात कि भड़क गए फैंस कहा, पत्नी से

4 Min Read

Bigg Boss 17: टीवी इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ’Bigg boss’ एक बार फिर से खबरों में बना हुआ है। हर बीतते हुए एपिसोड के साथ सीज़न 17 काफी दिलचस्प होता जा रहा है। इस बार के सीजन में टीवी जगत से लेकर सोशल मीडिया स्टार को बुलाया गया है। इस बार के शो में स्टार कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी एक साथ शो में पहुंचे है। वही शो में आने के बाद अंकिता और विक्की की लड़ाई देखने को मिल रही है। वही बीते एपिसोड में अंकिता और विक्की की लड़ाई देखने को मिली है, जिसमे विक्की अंकिता पर चिल्लाते दिखे। 

अंकिता लोखंडे पर भड़के उनके पति 

बिग बॉस के घर में विक्की जैन की अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के साथ अच्छी दोस्ती है। शो में कुछ दिन पहले ही अभिषेक और अंकिता की लड़ाई देखने को मिली थी। वही अगली सुबह विक्की अभिषेक और ईशा के साथ बैठे थे, सामने से अंकिता विक्की को उनके साथ बैठा देखकर मुंह बना लेती है। 

विक्की को अंकिता की ये हरकत पसंद नहीं आती है। विक्की गुस्से में अंकिता को अपने पास बुलाकर बात करते है और कहते है की “ये बहुत ही घटिया है.“ तुमने जिंदगी में कुछ दिया तो है नही, कम से कम दिमाग की शांति तो दे दो। अंकिता मुझे शर्म आती है तुम पर मैने कभी भी तुम्हारा ये साइड नहीं देखा है। इसके बाद विक्की कमरे से गुस्सा होकर बाहर निकल जाते है, और अंकिता उनको आवाज देती है।

विक्की के गुस्से ने ट्रोलर्स को उकसाया

विक्की जैन के द्वारा उतारे गए अंकिता पर अपने गुस्से को लेकर अंकिता के फैन्स ने उनको जमकर लताड़ा। अंकिता के फैन्स ने कहा की विक्की का बर्ताव अपनी पत्नी के लिए एक दम खराब है। उन्हें अंकिता से बात नहीं करनी चाहिए। ये काफी ज्यादा अभद्र पूर्ण बर्ताव है। विक्की भूल गए है की बिग बॉस में वो अपनी पत्नी को वजह से ही आए है। ऐसे में उन्हें अपनी पत्नी की इज्जत करनी चाहिए।

बिग बॉस के घर में कई बार लगा चुके है विक्की अंकिता की क्लास

अंकिता और विक्की की ये पहली बार की लड़ाई नहीं है। इससे पहले भी अंकिता और विक्की की लड़ाई देखने को मिली थी। जहां अंकिता ने कहा की में असहज महसूस कर रही हूं। इस घर में मुझे अकेला महसूस हो रहा है। अंकिता ने विक्की से आगे कहा की तुम गेम में तो अच्छे हो, लेकिन मुझे सपोर्ट नही कर रहे हो। अंकिता की ये बात सुनकर विक्की भड़कते हुए कहते है की, ’मैं तुम्हारा गुलाम नहीं हूं, मैं गेम को अपने हिसाब से खेलूंगा।  विक्की की ये बात सुनकर अंकिता रोने लग जाती है।

TAGGED:
Share This Article
Exit mobile version