लगातार टीआरपी में नंबर वन रहने वाला शो अनुपमा Anupamaa एक बार फिर अपने नए ट्विस्ट एण्ड टर्न्स से लोगों के दिलों में छाया हुआ हैं। बीते समय से अनुपमा के अमेरिका ना जाने के बाद फैंस शो से नाराज थे, लेकिन अब नए ट्विस्ट के बाद शो दिलचस्प होने जा रहा हैं। हाल फिलहाल में शो में काव्या के बेबी शॉवर का जश्न दिखाया जा रहा हैं। लेकिन इस जश्न में अब काव्या खुद ही अपने इस बच्चे को लेकर सबसे बड़ा राज खोलने वाली हैं।
दरअसल अभी तक शो Anupamaa के प्रोमो में दिखाया जा रहा हैं कि काव्या अपने बेबी शावर की सेरेमनी में अनुपमा से अपने बच्चे की सच्चाई शेयर करती है। और बताती है की वो वनराज के नहीं बल्कि अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली हैं। वहीं दूसरी तरफ अब अंकुश भी अपने बेटे को कपाड़िया हाउस में लाने वाला हैं जिसके बाद फिर से शो में बड़ा सा ड्रामा देखने को मिलने वाला हैं।
अनुपमा के फैंस को हम बता दे की Anupamaa नए प्रोमो में दिखाया गया हैं। जिसके हिसाब से आने वाले एपिसोड में बताया जाएगा की काव्या अनुपमा के सामने अपने बच्चे की सच बताती हैं। वो कहती है की उसका होने वाला बच्चा वनराज का नहीं बल्कि अनिरुद्ध का हैं लेकिन वो ये बात वनराज को नहीं बता पा रही है। लेकिन प्रोमो में बताया जाता हैं की काव्या और अनुपमा की बाते सुन लेता हैं।
वहीं दूसरी तरफ कपाड़िया हाउस में भी एक बड़ा भूचाल आने वाला हैं। क्यूंकी अंकुश अब अपने बेटे को लेकर आता है, लेकिन बरखा इस बात को बर्दास्त नहीं कर पाती हैं। इसलिए वो अनुपमा anupamaa से ही सवाल करती हैं की अगर अंकुश की जगह अनुज का नजायज बेटा आता तो वो क्या करती।
जिसके बाद अनुपमा शॉक हो जाती हैं। इसके बाद अब जानने वाली बात ये हैं की शो में आगे क्या होगा। वनराज काव्या के सच को जानने के बाद कैसे रिएक्ट करता हैं, और वहीं दूसरी तरफ क्या अनुपमा अंकुश के नाजायज बेटे को उसके घर में रहने देती हैं या नहीं।