देश भर में अपनी फिल्म की गदर मचाने के बाद सनी देओल Sunny Deol अब जल्द ही एक और बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं। जी हाँ सनी देओल की फिल्म गदर 2 के सुस्पर हिट होने के बाद अब मेकर्स ने सनी की एक और हिट फिल्म पर सीक्वल बनाने का प्लान बना लिया हैं।
आपको बता दे की फिल्म ने 2 हफ्तों में ही 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं, ऐसे में अब मेकर्स सनी देओल Sunny Deol की हिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल Border 2 लेकर आ रहे है।
इस खबर के आने के बाद से ही फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर 2 Border 2 को फिल्म के पहले पार्ट की तरह ही इंडियन आर्मी पर बनाया जाएगा। इस फिल्म में साल 1971 में हुए भारत पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया जाएगा।
हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया हैं लेकिन बताया जा रहा हैं की इस फिल्म का प्रॉडक्शन जेपी दत्ता और निधि दत्त देखगे। आपको याद हो की साल 1997 में फिल्म बॉर्डर रिलीज हुई थी जिसमे सनी देओल Sunny Deol के साथ और भी कई बड़े अभिनेता इस फिल्म में खास किरदार में शामिल थे।
उस समय की हिट फिल्मों में बॉर्डर Border 2 का भी नाम शामिल था। इस फिल्म मे भी भारत और पाकिस्तान के युद्ध को दिखाया गया था। ये फिल्म असल किरदारों पर आधारित थी, जिन्होंने देश के लिए ये बलिदान दिया। ठीक इसी तरह फिल्म के दूसरे पार्ट में भी देश की आर्मी सेना के बारे में दिखाया जाएगा। बताया जा रहा हैं की फिल्म Border 2 में सनी देओल Sunny Deol को छोड़ कर सभी बड़े कलाकारों को रीप्लेस किया जाएगा। फिल्म उन किरदारों को अब आज के एक्टर्स निभायेंगे।