महाभारत चीरहरण सीन के बाद सच में रो पड़ी थीं रूपा गांगुली -कमरे में बंद होकर घंटों बहाए थे आंसू – सामने आई वजह

डेस्क : B.R. Chopra का महाभारत टीवी शो, सीरियल की दुनिया का अब तक का सबसे सफल शो रहा है. 90 के दशक का यह शो आज भी दर्शकों के दिलो-दिमाग में बसा हुआ है. और इसका पूरा श्रेय उन कलाकारों को जाता है जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार को जिवित कर दिया।

Mahabharat star Roopa Ganguly: We lived our characters for 2 years -  Television News

ऐसे ही एक किरदार की कहानी हम आपको बताने जा रहे है. महाभारत में द्रौपदी का किरदार सबसे प्रसिद्ध किरदारों में से एक था इस किरदार को टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रूपा गांगुली ने निभाया था. रूपा के लिए यह किरदार निभाना आसान नहीं था. ख़ास तौर पर वह सीन जहां पर द्रौपदी का चीरहरण किया जाता है।

Mahabharat's Draupadi Vastra-Haran Episode Reminds Roopa Ganguly Of Mob  Attack

रो पड़ी थी ऐक्ट्रेस रुपा गांगुली

बता दें कि जब यह सीन शूट किया जा रहा था उस वक्त द्रोपदी का किरदार निभा रही ऐक्ट्रेस रूपा गांगुली भी अपने आंसू नहीं रोक पाई थी. रूपा गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, कि जब द्रोपदी के चीरहरण का दर्श्य शूट किया जाना था तब बी आर चोपड़ा ने उनसे कुछ ऐसा कहा कि वे बेहद घबरा गई थी।

draupadi roopa ganguly dushasan incident: roopa ganguly draupadi not  friendly with dushasan vinod - Navbharat Times Photogallery

दरअसल B.R. चोपड़ा ने रूपा से कहा कि, यदि किसी महिला को भरी सभा में उसके बालों से खींचकर सबके सामने लाया जाए और सबके सामने उसके कपड़े उतारे जाए तो उस महिला पर क्या बीतेगी? इस पर रूपा गांगुली ने कहा कि यह सुनकर ही मैं काफी ज्यादा घबरा गई थी।

Rupa Ganguly Birthday: 'द्रौपदी' के एक दर्दनाक सीन को करते हुए रो पड़ीं थीं  रूपा गंगुली, फिर भी नहीं लेने पड़े रीटेक । Rupa Ganguly Birthday Draupadi  Cheerharan Scene made her Cry –

रूपा ने एक टेक में दिया था सीन

जानकारी के लिए बता दें कि रूपा गांगुली ने इस सीन को एक ही टेक में पूरा कर दिया था. बता दें कि रूपा यह सीन शूट करते वक्त किरदार में इतना ज्यादा खो गई थी कि डायरेक्टर को इस सीन में एक भी रीटेक लेने की जरूरत नहीं पड़ी. रूपा ने बताया कि जैसे ही सीन पूरा हुआ तो उसके बाद वे आधे घंटे तक सिर्फ रोती रही

draupadi aka roopa ganguly song naino ke in mahabharat-'द्रौपदी' रूपा  गांगुली ने 'महाभारत' में अभिनय करने के अलावा गाया है गाना, हिंदी नहीं आने  के कारण होती थी ...

रूपा ने बताया कि यह सीन शूट करना उनके लिए बेहद दर्दनाक था. लेकिन शूट खत्म होने के बाद कई लोगों ने उन्हें समझाया और तब जाकर वे चुप हुई।

250 मीटर की साड़ी का किया इस्तेमाल

द्रोपदी के चीर हरण वाले सीन पर रूपा गांगुली ने यह भी बताया कि इस सीन को परफेक्ट और एक ही टेक में शूट करने के लिए 250 मीटर की साड़ी का इस्तेमाल किया गया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस सीन को शूट करते वक्त उन्हें गोल गोल घूमना पड़ा था।

द्रौपदी चीर हरण सीन - रूपा गांगुली सीन के बाद इतना रोईं, ऐसे हुआ शूट |  mahabharat Draupadi cheer haran scene - Roopa Ganguly cried her heart out -  Hindi Filmibeat

बता दें कि महाभारत में द्रौपदी का किरदार रूपा से पहले मशहूर अभिनेत्री जूही चावला को ऑफर किया गया था जूही ने इसके लिए एग्रीमेंट भी साइन कर लिया था लेकिन उस समय जूही की फिल्म “कयामत से कयामत तक” रिलीज होने वाली थी जिस वजह से जूही चावला ने द्रोपदी का किरदार निभाने से मना कर दिया था।