बेगूसराय : कोरोना वायरस से मौत की खबर झूठी अफवाहों से बचें – डीएम बेगूसराय

बेगूसराय नगर : कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के उद्देश्य से अभी जिले में कुल 3,460 लोगों को क्वॉरेंटाइन, (संग रोध) में रखा गया है। डीएम ने जानकारी दिया कि 15 लोग बेगूसराय सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अभी भर्ती हैं ।स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भेजे गए पटना 5 लोगों के सैंपल में से 3 लोगों का नेगेटिव और 1 लोगों के रिपोर्ट आने का अभी और इंतजार किया जा रहा है ,वहीं एक को पटना के डॉक्टर ने ठीक होने की बातें कर उन्हें वापस कर दिया।

उक्त बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यालय कक्ष में मीडिया को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिले में दो व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु की खबर का खंडन करते हुए कहा कि इस संबंध में तत्काल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है क्योंकि दोनों व्यक्तियों की मृत्यु उपरांत उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने अथवा नहीं होने की जानकारी प्राप्त करने के लिये आवश्यक सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों मृतक कोरोना पोजेटिव थे अथवा नहीं ।

डीएम ने जिला वासियों से यह अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा घोषित 14 अप्रैल तक के लॉक डाउन का शत-प्रतिशत सभी लोग अनुपालन करें । घर में रहें सुरक्षित रहें। बिना काम का घर से बाहर मत निकलने। जरूरत का सामान अगर पास दुकान में मिलता हो तो वही से लेने का काम करें।