न्यूज डेस्क : आज भी देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई को लेकर काफी क्रेज है। हर साल लाखों बच्चे जेईई मेन और एडवांस परीक्षा में बैठते हैं। यह परीक्षा दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। छात्र आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए यह परीक्षा देते हैं। आईआईटी एक ऐसा संस्थान है, जहां जाना बच्चों का सपना होता है। यहां से बीटेक करने वाले अभ्यर्थियों को लाखों का पैकेज मिलता है।
देश के विभिन्न राज्यों में कुल 23 आईआईटी कॉलेज हैं। आपके पास इन कॉलेजों में जाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, कई आईआईटी में सीटें खाली हैं। तो आइए जानते हैं कॉलेजों के नाम। ताकि आप एडमिशन लेकर अपना सपना पूरा कर सकें।
17 हजार से ज्यादा सीटों के लिए परीक्षा होगी
जेईई परीक्षा दो चरणों में होती है- जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड (जेईई परीक्षा 2024)। जो छात्र दोनों परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होते हैं उन्हें JoSAA काउंसलिंग में शामिल किया जाता है। इसके बाद तय होता है कि किसे किस आईआईटी में दाखिला मिलेगा। फिलहाल देश की 23 आईआईटी में 17385 सीटें हैं। बच्चे आईआईटी में सीट पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। फिर भी कईयों को निराश होना पड़ता है। लेकिन कई बच्चे हार नहीं मानते और अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं।
इस IIT में हैं इतनी सीटें?
आईआईटी भुनेश्वर (IIT Bhubaneswar)- 476
आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)- 1356
आईआईटी मंडी (IIT Mandi)- 520
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)- 1209
आईआईटी इंदौर (IIT Indore)- 480
आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) – 555
आईआईटी गांधीनगर (IIT Gandhinagar)-
370
आईआईटी पटना (IIT Patna)- 733
आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad)- 595
आईआईटी गोवा (IIT Goa)- 157
आईआईटी जम्मू (IIT Jammu)- 280
आईआईटी धारवाड़ (IIT Dharwad)- 310
आईआईटी तिरुपति (IIT Tirupati)- 244
आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai)- 243
आईआईटी पलक्कड़ (IIT Pallakad)- 200
आईआईटी रोपड़ (IIT Ropar)- 430
आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)- 952
आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee)- 135
आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)- 186