IIT स्टूडेंट को क्यों मिलता है करोड़ों का पैकेज? जानिए- ऐसा क्या काम करते हैं ?

IIT Gradutes : ये तो आपको पता ही है कि IIT में एंट्रेंस की तैयारी, उसके रिजल्ट और रैंक के बाद मिलने वाली नौकरी की हर साल चर्चा चलती रहती है। आपको बता दें IIT यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी वे संस्थान है जो इंजीनियर और साइंटिस्ट को ट्रेंड करते हैं। IIT कॉलेज साल 1947 के बाद बनाए गए है और इनका उद्देश्य भारत में आर्थिक और सामाजिक विकास के स्किल्ड वर्कफोर्स को तैयार करना है।

जो कोई IIT में एडमिशन पाना चाहता है उसे सबसे पहले JEE Mains और फिर JEE Advance दोनों की परीक्षा पास करनी होती है। इस एग्जाम में करीब 10 लाख स्टूडेंट्स बैठते है। JEE Mains में पास होने वाले 2.5 लाख स्टूडेंट्स ही JEE Advance की परीक्षा दे पाते है।

IIT में दाखिले के बाद कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और कई अन्य विषयों में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इन्हे पढ़ाई के अनुसार ही नौकरी भी मिल जाती है।

IIT करने वाला कोई छात्र कंप्यूटर साइंस और IT से ग्रेजुएट है तो उसे IT सेक्टर में नौकरी मिल जाती है। इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स Coding, Designing & Testing Programmes और Computer Applications के लिए काम करते हैं। जब कोई IT मैनेजर बन जाता है तो वह कंप्यूटर से जुड़े एप्लीकेशन के लिए डेटाबेस तैयार करता है। यदि किसी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है तो वह मैन्युफैक्चरिंग फर्म में काम करते हैं।

इसके अलावा जो IIT की पढ़ाई करते है उन्हें नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और मशीन लर्निंग भी सिखाई जाती है। सिलेबस को ऐसे तैयार किया जाता है कि उसमे Good Problem Solving इंजिनियर बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। भारत में कुल 23 IIT हैं जिन्हें पुराने और नए IIT शामिल हैं। भारत में पुराने IIT की संख्या 7 है।

आपको बता दें कि जनवरी 2022 में IIT दिल्ली के 60 से अधिक छात्रों को सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला था। इसके साथ ही IIT-BHU के एक स्टूडेंट को 2 करोड़ रुपये सालाना वेतन पर नौकरी दी गई थी।

अब दिसंबर 2022 से शुरू हुए नए प्लेसमेंट के दौरान सबसे मोटी सैलरी वाला पैकेज 4 करोड़ रुपये सालाना है। ये पैकेज 3 स्टूडेंट्स को मिला है। ये तीनों स्टूडेंट्स आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे और कानपुर के हैं। IIT मद्रास के 25 स्टूडेंट्स को भी सालाना 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी का पैकेज ऑफर किया गया है।