भारत के 100 रुपए इस देश में बन जाते हैं 3 लाख के बराबर, आप भी जाकर घूम लीजिए

2 Min Read

Value of indian currency : हर किसी का विदेश घूमने का सपना होता है. लेकिन, आर्थिक तंगी के चलते उन लोगों का सपना पूरा नहीं हो पता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां भारत का ₹100 उस देश में ₹30,000 के बराबर हो जाता है. यानी अगर आप अपने साथ 100 भारतीय रुपए ले जाएंगे तो वहां यह 3 लाख के बराबर हो जाएगा. तो चलिए उस देश के बारे में जानते हैं.

जी हां..हम बात कर रहे हैं वियतनाम की, जहां भारतीय रुपए की कीमत बहुत ही ज्यादा है. इसे “वियतनामी डोंग” (Vietnamese dong) कहते हैं. अगर वियतनाम देश के करेंसी की बात करें तो वहां का एक भारतीय रुपया 294 डोंग के बराबर है.

ऐसे में अगर आप 200 रुपए में भारतीय करेंसी खरीदते हैं तो आपको वहां 60139 डोंग मिलेंगे. लेकिन, अगर आप सोच रहे हैं कि 500 ​​भारतीय रुपया से काम चल जाएगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है. वहां का खर्च भी लाखों में है और आपको होटल-खाने पर भी लाखों रुपए खर्च करने होंगे. बता दे की किसी देश की करेंसी के मूल्य को समझना उसके आर्थिक स्वास्थ्य और स्थिरता को समझने के लिए महत्वपूर्ण है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version