GATE Exam: अगर आप साइंस के स्टूडेंट है या फिर आपने इंजीनियरिंग और ग्रेजुएशन की डिग्री ले रखी है, तो आप GATE की तैयारी शुरू कर दें. आप इस एग्जाम को अगर पास कर लेते हैं, तो आपको को बेहतर भविष्य बनाने का मौका भी मिल जाता है.
गेट एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद आप देश की टॉप इंस्टिट्यूट में एडमिशन के अलावा देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में डायरेक्ट जॉब भी ले सकते हैं. आज के समय में इंजीनियरिंग के छात्र और छात्राएं गेट एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. अगर आप भी परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए. आइए आज हम इसी विषय पर बात करते है.
क्या है GATE Exam ?
गेट एग्जाम (GATE Exam) परीक्षा कम्प्यूटर आधारित ली जाती है, जो भारत में अलग-अलग डिपार्टमेंट के इंजीनियरिंग और विज्ञान पोस्ट ग्रेजुएशन विषय के तौर पर आधारित होती है. इस परीक्षा को उच्च शिक्षा विभाग और मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के साथ-साथ भारत सरकार और राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB) द्वारा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में प्राप्त किया गया अंक स्कोर केवल 3 साल के लिए मान्य होता है. वहीं अगर आप परीक्षा क्वालीफाई कर लेते हैं तो आपको देश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का मौका मिल जाता है.
दरअसल, पहले GATE Exam परीक्षा को केवल भारतीय विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया था. लेकिन अब इस परीक्षा को श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल जैसे देश में विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा को देने के लिए किसी भी देश के छात्र और छात्राएं बैठ सकते हैं. अगर छात्र इस परीक्षा को पास कर लेता है तो वह किसी भी अच्छे से अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में मास्टर आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अलावा PHD कोर्स में एडमिशन ले सकता है.
इन संस्थान पर आयोजित होती है परीक्षा
- आईआईटी रुड़की
- आईआईटी गुवाहाटी
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी मद्रास
क्या होता है गेट एग्जाम का पैटर्न?
गेट एग्जाम (GATE Exam) परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित किया जाता है जिसमें कुल 23 पेपर देने होते हैं. लेकिन छात्र केवल किसी एक ही परीक्षा में बैठ सकता है और परीक्षा पेपर तीन क्षेत्र में बांटा जाता है. जिसमें इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स और जनरल एटीट्यूड के अलावा विशिष्ट परीक्षा के संबंध में अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा देने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होता है जिसमें कुल 65 प्रश्न हल करने होते हैं. परीक्षा पूर्ण 10 अंकों का होता है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न और न्यूमेरिकल टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. गलत प्रश्न करने पर 1/2 अंक नेगेटिव काट लिया जाता है.