10 वीं और 12वीं CBSE बोर्ड के रिजल्ट में अभी और होगी देरी , स्कूलों की लेटलतीफी से हो रही देरी : पढ़ें जरूरी अपडेट

न्यूज डेस्क : कोरोना की वजह से CBSE की 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षा कैंसल किए जाने के बाद से छात्र छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। हालांकि सी बी एस ई ने 10वी का रिजल्ट घोषित करने की संभावना 20 जुलाई तक दी थी पर कई स्कूल द्वारा मार्कशीट न भेजे जाने की वजह से आज रिजल्ट का प्रकाशन हो पाना संभव नहीं है। 10 वी के रिजल्ट में कई स्कूल ने अपने विद्यार्थियों को मनमाने तरीके से नंबर देकर बोर्ड कक रिजल्ट भेज दिया जब बोर्ड को इस बात का पता चला तो नए सिरे से सभी स्कूल को सतर्कता से रिजल्ट तैयार करने के लिए आदेशित किया। इन्ही वजहों से 10 वी के रिजल्ट के प्रकाशन में देरी हो रही है।

स्कूलों की लापरवाही से 12 वी के रिजल्ट में देरी हो रही : हालांकि 12 वी का रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित हो जाएगा ऐसी प्रबल संभावना है। क्योंकि सी बी एस ई ने सभी स्कूल को पहले से निर्देशित कर दिया था कि 12 जुलाई तक जो भी स्कूल मार्कशीट तैयार कर बोर्ड को नहीं भेजेगे उनके स्कूल का परिणाम ही घोषित नहीं किया जाएगा और ऐसे में उस स्कूल के विद्यार्थियों को होने वाले नुकसान और परेशानी के जिम्मेदार भी स्कूल प्रशासन होंगे न कि बोर्ड। ऐसे में संभावना है कि किसी भी वक़्त जुलाई के अंत तक 10 वी और 12 वी के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है विद्यार्थियों के लिए जरूरी है कि वो सी बी एस ई के ऑफिसियल वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें।