गर्व! 2 साल के बच्चों के साथ की नौकरी – फिर कड़ी मेहनत कर बन गई IAS, जानें – बुशरा बानो की सफल कहानी..

डेस्क : बुशरा बानो का UPSC का सफर सही मायने में खास है. उन्होंने परीक्षा की तैयारी ना केवल फुल टाइम नौकरी के साथ की बल्कि उन्होंने अपने बच्चे का भी इस दौरान विशेष ध्यान रखा. बुशरा के लिए यकीनन UPSC परीक्षा की तैयारी का सफर इतना आसान नहीं रहा. इस दौरान उन्होंने तमाम चुनौतियों का सामना भी किया. लेकिन उन्होंने परीक्षा की तैयारी में कभी कोई भी कमी नहीं रखी. चलिए जानते हैं बुशरा बानो कैसा रहा इस परीक्षा का सफर…

वैकल्पिक चुनते समय रखें इन बातों का ख्याल

बुशरा बानो कहती हैं कि वैकल्पिक का चुनाव काफी सोच-समझकर करना चाहिए. साथ ही कुछ चीजों का हमेशा ही ध्यान रखना चाहिए. जैस वैकल्पिक अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से ही चुनें, साथ ही किसी दूसरे की बातों में बिल्कुल ना आएं. हमेशा खुद पर भरोसा रखें. बुशरा कहती हैं कि जो इस परीक्षा में टॉप करते हैं उनके ज्यादातर ऑप्शनल में काफी अच्छे नम्बर होते हैं. इसलिए ये बात ध्यान रखिए कि वैकल्पिक बेहद अहम विषय है. साथ ही उस विषय का चुनाव करें जिसमें आपको रुचि हो.

अन्य प्रतियोगियों को बुशरा की सलाह

बुशरा बानो ने अपना ऑप्शनल मैनेजमेंट विषय चुना था. बुशरा बानो कहती हैं कि ऑप्शनल का चुनाव करते समय यह जरूर देख लें कि उस विषय की किताबें और इंटरनेट पर मैटीरियल उपलब्ध हो. पढ़ाई के लिये शेड्यूल भी बनाएं और मन लगाकर उसे आप फॉलो करें. अगर आप ईमानदारी से इसकी तैयारी करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. बुशरा बानो ने शादी, बच्चे और नौकरी की जिम्मेदारी के बीच UPSC की परीक्षा पास की. जो UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों के लिये एक उदाहरण हैं