बिहार में CET – B.Ed. की परीक्षा की तैयारियां पूरी , 11 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा , एडमिट कार्ड में है गलती तो ये है सॉल्यूशन

न्यूज डेस्क : बिहार में सीईटी बीएड 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में सीईटी 21 का नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने 13 अगस्त को होने वाली राज्यस्तरीय दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली है। सोमवार को परीक्षा आयोजन के लिए नामित राज्य नोडल अधिकारी ने प्रदेश के 11 विश्वविद्यालयों के लिए मनोनीत केंद्राधीक्षकों, पर्यवेक्षकों एवं विश्वविद्यालय के नोडल ऑफिसरों के साथ ऑनलाइन बैठक कर सभी जगहों पर हुई तैयारियों की समीक्षा की गयी । इस अवसर पर राज्य नोडल ऑफिसर प्रो. अशोक मेहता ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने आगे बताया कि सोमवार तक 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर लिया है।

एडमिट कार्ड में है गरबरी तो नो प्रॉब्लम , एक्जाम केंद्र पर होगी सुधार प्रो. मेहता ने बताया कि पिछले साल आयोजित परीक्षा के प्रवेश पत्र में लिंग संबंधी भूल सामने आयी थी। जिसमे किसी किसी मे गलती से पुरुष को महिला और महिला को पुरुष लिख दिया गया था। ऐसा टाइपिंग या कैफे की भूल की वजह से हुआ था। इस बार जिन छात्र-छात्रा के प्रवेश पत्र में ऐसी त्रुटि पाई जायेगी उन्हें परीक्षा केंद्र पर एक फॉर्मेट दिया जायेगा। इसमें वे अपना नाम, क्रमांक, प्रवेश पत्र पर अंकित लिंग, अगर गलत है तो सही करके लिखेंगे। हस्ताक्षर कर उस प्रपत्र केंद्राधीक्षक को सौंपेंगे। फिर केंद्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षक इसे वेरिफाइड कर नोडल विश्वविद्यालय यानी ललित नारायण विश्वविद्यालय को भेजेंगे, जहां इसमें सुधार कर दिया जायेगा।

11 शहरों में 276 केंद्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन राज्य भर में सीईटी-बीएड 2021 के आयोजन के लिए 11 शहरों में कुल 276 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। उक्त केंद्रों में लड़कों के लिए 159 तथा लडकियों के लिए 117 केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षा शास्त्री के अभ्यर्थियों के लिए सिर्फ दो केंद्र हैं जिनमें एक पटना और दूसरा दरभंगा में बनाया गया है। परीक्षा में कुल 1,36,771 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों में 75524 पुरुष, 61238 महिला तथा नौ ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

इन विश्वविद्यालय के केंद्रों पर इतने हैं अभ्यर्थी

  • आरा 9398,
  • भागलपुर 10141,
  • छपरा 4756,
  • दरभंगा 13407,
  • गया 15550,
  • मधेपुरा 8741,
  • मुंगेर 4444,
  • मुजफ्फरपुर 16455,
  • पटना 40828,
  • पूर्णिया 8504
  • हाजीपुर 4547