ये रही दुनिया की सबसे लंबी Train – शेषनाग और वासुकि भी हैं इसके आगे फेल- 682 डब्बे

World’s Longest Train: अपने ट्रेन में तो अक्सर सफर किया होगा और सफर के दौरान आपने आमतौर पर ट्रेन में अधिकतम 20 से 30 डब्बे देखे होंगे. लेकिन विश्व भर में अलग-अलग तरह से रेलों का संचालन भी किया जाता है. आस्ट्रेलिया के इस ट्रेन में लगे डिब्बे को गिनने बहुत कठिन था.इस ट्रेन लम्बाई में 24 एफिल टावर के बराबर थी.

लेकिन दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में आपने कभी सोचा है? आखिर उस लंबी ट्रेन का वजन कितना होगा?

तो आइए आज हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे लंबी ट्रेन के बारे में…

  • दुनिया की सबसे लम्बी ट्रेन “द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर” है जो आमतौर पर ट्रेन एक मालगाड़ी है जिसे आस्ट्रेलिया में 21 जून 2001 को पहली बार चलाया गया था.
  • इस ट्रेन की लंबाई 7.3 किलोमीटर थी जिसमें कुल 682 डब्बे लगे हुए थे. इस ट्रेन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए 8 डीजल लोकोमोटिव इंजन का उपयोग किया जाता था.

•इस ट्रेन को ऑस्ट्रेलिया के यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड के बीच चलाया जाता है, इस दौरान ट्रेन 275 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इस लंबी दूरी को तय करने में ट्रेन को 10 घंटे का समय लगता है.

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ट्रेन को आज भी चलाया जाता है लेकिन इसमें डब्बों की संख्या कम हो गई है.इस ट्रेन में केवल 270 डिब्बे ही है जिसको खींचने के लिए केवल 4 डीजल लोकोमोटिव इंजन लगाए गए हैं.
  • इस ट्रेन को प्राइवेट कंपनी”बीएचपी आयरन ओर”संचालित करती थी इस ट्रेन का वजन लगभग एक लाख टन था.