मोबाइल टावर के ऊपर लाल लाइट जलने का ये है कारण- जानिए यहां

आज के समय में मोबाइल हर किसी की जरूरत हो चुकी है। सभी मोबाइल का हर तरह के कामों में उपयोग करते हैं। ऐसे में मोबाइल में इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए हमें टावर की भी जरूरत पड़ती है। अगर कभी आप लोगों ने मोबाइल टावर को गौर से देखा होगा तो उसमें एक लाल लाइट लगी हुई नजर आती है।

यदि आपको नहीं पता तो आज हम बताने जा रहे हैं कि मोबाइल टावर के ऊपर लाल लाइट क्यों लगाई जाती है। पहले जब हेलीकॉप्टर उड़ते थे तो आसमान में टावर नजर नहीं आने के कारण क्रैश हो जाया करते थे। यह दुर्घटना ठंड के मौसम में सबसे अधिक होती थी। ठंड में घने कोहरे के कारण सब कुछधुंधला नजर आता था, जिसके बाद के टावर से क्रैश होने का डर हमेशा बना रहता था। इस समस्या का समाधान करने के लिए अब मोबाइल टावर के ऊपर लाल लाइट लगा दिया जाता है।

इसका फायदा यह है कि जब भी कोई हेलीकॉप्टर आता है तो उन्हें टावर की लाल लाइट दूर से ही नजर आ जाती है और वह अपनी दिशा तरफ़ मोड़ लेते हैं। लाइट का प्रयोग करने का सबसे मुख्य कारण यह है कि ज्यादा बीएफ लेट होती है आपको बता दें कि दूर से ही रेड कलर काफी अच्छी तरह से नजर आ जाता है आपने अक्सर ही ऐसा देखा होगा कि कहीं भी खतरे के निशान को लाल कलर से ही दर्शाया जाता है।