पिज़्ज़ा गोल होता है तो उसको चौकोर डब्बे में क्यों पैक करते हैं ? काटते वक्त तिकोना अकार क्यों देते हैं

डेस्क : अक्सर ही आपने अपने दोस्तों के साथ पिज्जा खाया होगा, पिज्जा खाते ही गजब का स्वाद आता है। इस स्वाद के चलते अनेकों लोग इसके दीवाने हैं लेकिन पिज़्जा खाने से पहले जब वह डिब्बे में पैक होकर आता है तो आपके दिमाग में यह सवाल आता होगा की आखिर गोल पिज़्ज़ा चौकोर डिब्बे में क्यों आता है। दरअसल इसके पीछे एक खास वजह है, आज हम उसी वजह का खुलासा करने वाले हैं।

पिज़्ज़ा स्मॉल साइज, मीडियम साइज या फिर लार्ज साइज का हो, वह अक्सर ही चौकोर आकार के डिब्बे में आता है। दरअसल आपको बता दें कि कंपनियों को चौकोर डिब्बा तैयार करने में आसानी रहती है। वह कम समय में ज्यादा से ज्यादा चौकोर डिब्बे बना सकते हैं। इसी के साथ-साथ इसमें पैसे की भी बचत होती है यदि अधिक गोल आकार का डिब्बा बनाने का प्रयास किया जाए तो इसमें ज्यादा मेहनत लगती है और अनेकों कार्ड बोर्ड के साथ-साथ शीट बर्बाद होती है। जिसके चलते पिज्जा बनाने वाली कंपनियां अक्सर ही चौकोर डिब्बा बनाना पसंद करती हैं।

इतना ही नहीं बल्कि जब पिज़्ज़ा चौकोर डब्बे में आता है तो उसको फ्रिज और अवन में रखने में कोई समस्या नहीं आती क्योंकि फ्रिज और अवन में कोने मौजूद होते हैं यदि आप पिज्जा को किसी शेल्फ में रखना चाहते हैं तो भी आप उसे आसानी से स्टोर कर सकते हैं यदि आप उसको गोल आकार में रखना चाहेंगे तो काफी समस्या आती है।

अब यहां पर एक और सवाल खड़ा हो जाता है कि जब पिज़्ज़ा गोल बनाने में समस्या आ रही है तो उसको चौकोर क्यों नहीं बनाया जाता ? तो आपको बता दें कि यदि चौकोर तरीके से पिज़्ज़ा को बनाएंगे तो वह सामान तरीके से चारों ओर नहीं फैलेगा। ऐसे में पिज़्ज़ा को गोल बनाना ही उसे एक आकर्षक लुक देता है और हर तरफ आसानी से फैलता है। ऐसे में उसकी कोई भी परत कच्ची नहीं रहती और वह खाने में लजीज़ हो जाता है।

चलिए जानते हैं पिज़्ज़ा को काटते वक्त उसे त्रिकोण आकार क्यों दिया जाता है? आपको बता दें कि जब भी कोई गोलाकार की चीज को बराबर हिस्से में बांटना हो तो उसको हमेशा तिकोने आकार में ही काटना चाहिए अन्यथा पिज़्ज़ा छोटा बड़ा कट जाता है।