आखिर LPG Cylinder में क्यों लिखा होता हैं ये खास नंबर? जानें – इनका खास मतलब…

Number on LPG Cylinder : हर घर में आपको एलपीजी सिलेंडर मिल जाएगा जिससे लोग खाना पकाते हैं। यहां तक कि सरकार भी अब उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है।

अब एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) हर किसी की जरूरत बन चुका है। लेकिन सिलेंडर खरीदते वक्त आपको कुछ सावधानी बरतना जरूरी है। अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो इसका वजन और लीकेज चेक करके इसे घर ले आते हैं, लेकिन आपको इस पर लिखे हुए एक खास कोड की जांच भी करनी चाहिए।

क्या होता है कोड का मतलब

आपको बता दे गैस सिलेंडर के ऊपरी भाग पर एक कोड लिखा होता है जो नंबर और अक्षर से मिला जुला होता है। इस कोड का मतलब होता है कि सिलेंडर की एक्सपायरी डेट क्या है? सिलेंडर पर लिखे हुए A, B, C और D का मतलब साल के 12 महीनों से होता है। इसके अलावा अंक यह बताता है कि यह कितने महीनो तक वैलिड रहेगा?

तिमाही के आधार पर बांटे गए लेटर

साल के 12 महीना में A का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च होता है जबकि B का मतलब अप्रैल, मई और जून होता है तो वहीं C का मतलब जुलाई, अगस्त और सितंबर होता है तो D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होता है।

इस तरह अगर किसी सिलेंडर पर A22 लिखा है तो ये LPG Cylinder साल 2022 के जनवरी, फरवरी या मार्च के महीने में एक्सपायर हो जायेगा। इसी तरह अगर सिलेंडर पर B23 लिखा हुआ है तो ये साल 2023 के अप्रैल, मई या जून के महीने में एक्सपायर हो जायेगा।

फट सकता है सिलेंडर

अगर आप एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद भी सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है और आप किसी दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए आपको सिलेंडर खरीदने से पहले इस कोड की जाँच अच्छे से कर लेनी चाहिए। इसके साथ ही आपको सिलेंडर की टेस्टिंग और वजन भी चेक कर लेना चाहिए।