PM Modi के टेबल पर ये लाल बटन क्यों लगा होता है? आखिर इसका क्या काम…

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भारत के एक लोकप्रिय नेता के रूप में विदेशों में भी जाने जाते हैं. लगभग 145 करोड़ जनता द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री का दायित्व बनता है कि वह अपनी जनता को कैसे सुरक्षित रखें. इसके अलावा देश की प्रशासन व्यवस्था की जिम्मेदारी बनती है कि देश का एक सर्वश्रेष्ठ नेता जो देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है.

उसे कैसे सुरक्षित रखा जाए इसके लिए प्रशासन भी मजबूती से खड़ा रहता है. लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि उसे PM Modi को स्वयं कंट्रोल करना पड़ता है. इसे कंट्रोल करने के लिए पीएम के पास कई सिस्टम होते हैं. जिनके बारे में आगे हम जानेंगे.

PM Modi के टेबल पर लगा होता है, लाल बटन

आपने कभी न कभी यह जरूर देखा होगा कि जहां PM Modi बैठते हैं. उनके ठीक सामने टेबल पर एक लाल कलर का बटन लगा होता है. इस लाल बटन को इंटरनेट किल स्विच (Internet kill switch) के नाम से जाना जाता है. बटन का मुख्य काम होता है कि देश में किसी भी प्रकार की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए इंटरनेट सिस्टम रोकने के लिए होता है.

कभी-कभी ऐसा होता है कि देश में कुछ ऐसी स्थितियां जनरेट होती है. जिससे प्रशासन भी अपने कंट्रोल में नहीं कर पाता है. तो ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा दबाए गए बटन के माध्यम से देशभर का इंटरनेट (Internet) बंद कर दे जाता है ताकि दूर तक अराजकता न फैल सकें.

PM Modi के टेबल पर लगे लाल बटन का क्या काम ?

दरअसल, इसके बारे में बहुत कम लोगो को मालूम होगा इस दुनिया में मौजूद ऑल मोस्ट सभी महाशक्तियों प्रेजिटेंट और PM Modi के डेस्क पर एक लाल कलर का बटन देखने को मिलता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस लाल बटन का असली काम होता ही क्या होता है. असल में इस लाल बटन को इंटरनेट किल स्विच (Internet kill switch) के नाम से जाना जाता है और UN के अनुसार इस दुनिया में मौजूद बहुत से देश इस बटन का इस्तेमाल करते है.

क्योंकि कभी कभी कंट्री ने ऐसे एमरजंसी हालत हो जाते है. जिसे काबू में लाने के लिए इंटरनेट को तुरंत बंद करना पड़ जाता है और उस कंडीसन में इस स्विच का इस्तेमाल किया जाता है. इस बटन को जैसे ही प्रेस किया जाता है तो पूरे देश का इंटरनेट (Internet) बंद हो जाता है.