गाड़ी के टायर पर क्यों होते हैं रबर के कांटे? जान लीजिए बड़े काम की है ये चीज…..

2 Min Read

Why Tyres Have Vent Spews : पहले वाहन की काफी दिक्कत होती थी। मगर आजकल हर घर में आपको बाइक और कार मिल जाएंगे। यदि आपके पास भी कार है तो आपने यह बात गौर की होगी कि कार की टायरों (Tyres) पर रबड़ के कांटे लगे हुए होते हैं।

लेकिन क्या कभी आपने यह जानने की कोशिश की है कि यह कांटे आखिर क्यों लगे होते हैं? इसका क्या काम होता है। क्या यह मैन्युफैक्चरिंग डिफॉल्ट है। या किसी कारणवश टायर के मैन्युफैक्चरिंग के दौरान इसे बनाया जाता (Why Tyres Have Vent Spews) हैं? टायर पर बने रबड़ के कांटे को क्या कहते हैं? आज हम आपको यह सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे।

टायर पर बने काटों को क्या कहते हैं

आपको बता दें कि टायर पर बने छोटे रबड़ के कांटे को वेंट स्‍पिउज (Vent Spews) कहा जाता है। तो कभी आपने यह सोचा है कि Vent Spews का काम आखिर होता क्या है? Vent Spews को टायरों की क्षमता को बढ़ाने के लिए बनाया जाता है।

क्या होता है Vent Spews का काम?

Vent Spews का काम गाड़ी के टायर की क्षमता को बढ़ाना है। जब गाड़ी चलती है तो टायर पर इसका दबाव पड़ता है। टायर के दवाब को कम करने के लिए इस पर Vent Spews बनाया जाता है।

Share This Article
Follow:
रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।
Exit mobile version