Gas Cylinder और PNG पाइपलाइन में कौन है सस्ता, जानें- आपके लिए कौन बेहतर…..

आज के समय में लोग अपने घरों में गैस सिलेंडर ना यूज कर गैस पाइपलाइन वाला कनेक्शन लेना पसंद कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस पाइपलाइन कनेक्शन से क्या फायदा और क्या नुकसान होता है. अगर नहीं तो लिए आज इस आर्टिकल में हम यही समझते हैं कि आखिर इससे क्या फायदा और नुकसान होता है?

कीमत सस्ती

  • बात दें कि, गैस सिलेंडर के मुकाबले पाइपलाइन से मिलने वाली पीएनजी गैस काफी सस्ती होती हैं. अगर देखा जाए तो PNG और LPG की कीमत में लगभग 20 से 25% का फर्क होता है.
  • वहीं क्यूबीक मीटर में भी ये दाम लगभग 50 रुपए और LPG में लगभग 60 रुपए प्रति किलो होता है. हालांकि, कीमत अलग राज्यों के अनुसार तय होता है.
  • दिल्ली में 48.59 रुपए पीएनजी की कीमत जबकि 1Kg एलपीजी की कीमत 1.164SCM के बराबर माना जाता है. वहीं 14.2Kg एलपीजी के बराबर 16.52 SCM PNG मिल जाता है.
  • PNG सस्ता होता है. लेकिन आज के दौर उपयोग किए गए इधर के लिए ही भुगतान मांगा जाता है. जबकि PNG का कैलोरी मान भी कम होता है..
  • इसमें प्रोपेन और ब्यूटेन पाया जाता है. जो हवा से भरा होता है और पाइपलाइन में मिथेन गैस छोड़ा जाता है. जो हवा से भी हल्की होती है.