IPL Trophy : क्या है आईपीएल की ट्रॉफी में इन संस्कृत शब्दों का अर्थ

IPL Trophy : भारत में क्रिकेट एक त्यौहार की तरह है आईपीएल का सीजन जब भी शुरू होता है तो ऐसा लगता है कि कोई फेस्टिव सीजन चल रहा है। लोग इसे बड़े चाव से देखते हैं, आईपीएल विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के बीच एक समन्वय का भी काम करता है। लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आईपीएल की ट्रॉफी में संस्कृत में कुछ लिखा होता है, दरअसल आईपीएल की ट्रॉफी में संस्कृत शब्दों में लिखा होता है यत्र प्रतिभा अवसर प्रेपनोती जिसका हिंदी में अर्थ है जहां प्रतिभा को मिलता है मंच।

आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी वही 2023 इसका सोलवा सीजन है। इसकी शुरुआत प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने के लिए हुई थी। आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस रही है।आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस ने कितनी बार ट्रॉफी अपने नाम करी है .इंडियंस ने आईपीएल 2012 के अलावा आईपीएल 2015, आईपीएल 2017, आईपीएल 2019 और आईपीएल 2020 का टाइटल जीता है।वही दूसरे नंबर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम है चेन्नई सुपर किंग्स जिसकी अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी करते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार ट्रॉफी अपने नाम करी है यह साल रहे हैं 2010 ,2011 ,2018 और 2021 कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था वहीं राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद डेक्कन चार्जस, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने 1-1 बार ट्रॉफी अपने नाम की. नाकामयाब टीम्स की बात करें तो अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है।