आखिर Passport को ‘हिंदी’ में क्या कहते हैं? 99% लोगों को नहीं मालूम होगा इसका जबाब….

Passport : आप लोगों को इस बात का तो पता होगा कि अगर आप फ्लाइट से किसी अन्य देश में यात्रा कर रहे हैं तो इसके लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है। लेकिन आज हम पासपोर्ट (Passport) के बारे में आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं इसके बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं है। ऐसे में हम आपसे सवाल करते हैं कि क्या आपको पासपोर्ट का हिंदी नाम पता है?

वैसे अगर आप ढूंढने जाएंगे तो इंटरनेट पर आप किसी भी चीज का अर्थ ढूंढ सकते हैं। लेकिन आपने कभी भी पासपोर्ट (Passport) का हिंदी नाम शायद नहीं सुना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पासपोर्ट के हिंदी नाम के बारे में लोगों को पता ही नहीं है।

इसलिए हम आपके ज्ञान के भंडार को बढ़ाने के लिए आज पासपोर्ट का हिंदी नाम आपको बताने जा रहे हैं। इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिरकार पासपोर्ट को हिंदी में क्या कहते हैं और इसके पर्यायवाची शब्द कौन-कौन से हैं।

देखा जाए तो पासपोर्ट को हर भाषा में पासपोर्ट (Passport) के नाम से जाना जाता है और अगर आधिकारिक दस्तावेजों में भी इसकी बात करें तो पासपोर्ट ही लिखा जाता है। लेकिन इंटरनेट पर अगर पासपोर्ट का हिंदी नाम देखते हैं तो उसे कई अलग नाम से जाना जाता है। ऐसे में पासपोर्ट को इंटरनेट पर हिंदी में पारपत्र, अभय पत्र, अनुमतिपत्र, राहदारी, गमनपत्र, आज्ञापत्र जैसे कई नाम मिलते हैं।

लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारियों द्वारा इसका हिंदी नाम इस्तेमाल नहीं किया जाता है। लेकिन फिर भी आपको बता दें कि पासपोर्ट को हिंदी में पारपत्र कहा जाता है। इसका मतलब है कि किसी भी चीज को बाहर भेजनें के लिए जिस पत्र का इस्तेमाल करते है उसे पारपत्र या पासपोर्ट कहा जाता है।