Train के आखिरी डिब्बे में पीछे X का निशान क्यों बना होता है ? जानें इसका मतलब

डेस्क : भारतीय रेलवे में रोजाना सैकड़ों ट्रेनें चलती हैं । इन ट्रेनों में लाखों की तादाद में यात्री सफर करते हैं, आज हम आपको इंडियन रेलवे से जुड़ा एक ऐसा तथ्य बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पहले किसी ने बताया हो।

जब भी आप रेलवे स्टेशन पर गए हो और आपने ट्रेन को जाते हुए देखा हो तो आपने हर ट्रेन के पीछे X का निशान बना हुआ देखा होगा। ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल आया होगा कि आखिर यह X एक्स का निशान क्यों बना होता है।

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे में जब भी आप कोई निशान देखे तो यह समझ लीजिए कि यह निशान रेलवे अधिकारियों के लिए होता है। आखरी में बना हुआ है X एक्स का मतलब होता है कि पूरी ट्रेन बिना अपना कोई भी डिब्बा पीछे छोड़े पूरी तरह से सही सलामत जा चुकी है। ट्रेन से जुड़ा कोई भी डिब्बा अब इस X के डिब्बे के पीछे नहीं बचा है। यह एक्स का निशान सभी रेलवे अधिकारियों के लिए तैयार किया जाता है, जिससे उनको पता चल जाता है कि ट्रेन पूरी तरीके से निकल गई है और किसी भी प्रकार से हादसे का शिकार नहीं हुई है।

X के निशान से साफ़ अंदाजा लग जाता है कि ट्रेन अगले स्टेशन पर बिना किसी नुकसान के पहुंच जाएगी। जैसे ही अधिकारी ट्रेन पर एक्स का निशान देख लेते हैं तो वह हरी झंडी दिखाते हैं। बता दें कि यदि एक्स का निशान नहीं दिखता तो रेलवे अधिकारियों को यह सूचना आसानी से मिल जाती है कि ट्रेन के आखरी डिब्बे में कुछ ना कुछ समस्या हुई है। ऐसे में वह सभी को आपातकालीन स्थिति के तहत सतर्क कर देते हैं।