Washing Machine हो सकता है जानलेवा! अगर जान प्यारी है तो मत कीजिए ये गलती….

How To Use Washing Machine: आज लोग वाशिंग मशीन से अपने कपड़े धो कर और उन्हें सुखाकर अपने मेहनत को बचाते हैं. लेकिन मशीन खुद मेहनत करती है इसीलिए इसका ध्यान रखना भी बेहद जरूरी हो जाता है ताकि मशीन में कोई खराबी ना आए और उसे रिपेयरिंग कराने के पैसे भी बचते रहें. ऐसे में आज हम कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देने जा रहे हैं जो आप को भारी नुकसान से बचा सकते हैं.

सही डिटर्जेंट पाउडर का करें इस्तेमाल

जब भी आप वाशिंग मशीन से कपड़े धोने जाए तो सबसे पहले आपको अपने डिटर्जेंट पाउडर का ध्यान रखना होगा. उदाहरण के तौर पर जितना अच्छा आपका वाशिंग पाउडर होगा वाशिंग मशीन उतना ही शानदार परफारमेंस करती है क्योंकि अच्छे डिटर्जेंट पाउडर में झाग कम आते हैं. इसीलिए आपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा ताकि आपकी मशीन की लाइफ लॉन्ग टाइम तक चल सके.

सही मात्रा में डिजिटल पाउडर लाकर इस्तेमाल

कपड़े धोते समय डिटर्जेंट पाउडर को सही मात्रा में ही उपयोग करें अगर बहुत ज्यादा डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो कपड़े भी खराब हो सकते हैं वहीं अगर आप बहुत कम डिटर्जेंट पाउडर से कपड़े धोते हैं तो कपड़े के साथ-साथ मशीन को भी राहत मिलती है.

वाशिंग मशीन को ओवरलोड से बचाएं

अगर आप वाशिंग मशीन के ड्रम की क्षमता से अधिक कपड़ा मशीन में डालते हैं. तो इससे बच्चे क्योंकि यह मशीन की क्षमता पर अधिक जोर डालता है. इसके साथ-साथ कपड़ों की सफाई भी बेहतर ढंग से नहीं कर पाता है. अगर आप मशीन में ओवरलोड कपड़े डाल देते हैं तो मशीन का प्रेशर ज्यादा बनता है और उसके इंटरनल पार्ट्स पर प्रभाव पड़ता है.

कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डालने से पहले एक बार जरूर चेक

जब भी आप वाशिंग मशीन में कपड़ा धुलाई के लिए जाए तो कपड़े को एक बार अच्छी तरीके से चेक कर ले कहीं भूलकर कोई ऐसी चीज तो जेब में नहीं पड़ी हुई है. जो मशीन को नुकसान पहुंचा सकती है. अगर कभी ऐसा होता है तो वह सामान मशीन के ड्रम में जाकर टकरा सकता है और उसके इंटरनल पार्ट्स में खराबी आ सकती.