Water Tank : सर्दियों में भी गर्म बना रहेगा टंकी का पानी, यहां जान लीजिए जुगाड़….

2 Min Read

Water Tank : सर्दियों के मौसम में नहाने के लिए बेशक लोग गीजर का इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन घर के बाकी कामों के लिए ठंडे पानी में हाथ डालना ही पड़ता है. मौजूदा समय में तो ये पानी इतना ज्यादा ठंडा हो जाता है कि शरीर पर एक बूंद पड़ते की मानों शरीर जम सा जाता है. ऐसे में आज की इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप कैसे एक छोटी-सी टिप्स की वजह से टंकी के पानी को सर्दियों में गर्म रख सकते है….

इस रंग से पेंट कर देना

अगर सर्दियों के मौसम में टंकी के पानी को गर्म रखना चाहते हैं तो बस आपको अपनी टंकी को डार्क रंग से पेंट कर देना है. दरअसल, गहरे यानी डार्क रंग की ये क्वालिटी होती है कि वो हीट को तेजी से अवशोषित करता है. ऐसे में सर्दियों के मौसम में जब पानी टैंक का कलर डार्क होगा तो धूप निकलते ही वो गर्मी को अवशोषित कर पानी टंकी के अंदर के पानी को गर्म रखेगा…

थर्मोकोल का इस्तेमाल

वाटर टंकी के पानी को गर्म रखने के लिए आप थर्मोकोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, थर्मोकोल रोधक के तौर पर जाना जाता है. इसका इस्तेमाल करके पानी टैंक को कवर किया जा सकता है, इसके लिए आपको थर्मोकोल शीट्स की जरूरत होगी, बस इन थर्मोकोल शीट्स की मदद से अपनी टंकी को अच्छे से कवर करते हुए टेप की मदद से चिपका दें. इससे बाहर की हवाएं टंकी के पानी को ठंडा नहीं कर पाएंगी…

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version