सावधान! कहीं आपके पास 500, 200 और 100 रुपये के नोट हैं या केवल फोटो स्टेट.. जरूर जान लें-

डेस्क: आज आप लोगों को एक ऐसे ठग के बारे में बताएंगे, जिसे सुनकर आपके दांत या उंगलियां कट जाएगी, क्या कभी आपने ऐसा सोचा है? अगर, आपके पास 500,200 और 100 का ढेर सारा नोट पड़ा हुआ है, जब आपको पता चलेगा कि यह सारा नोट नकली है, या फिर फोटो स्टेट कॉपी है, तो आप पर क्या बितेगा। जाहिर सी बात है, आप अपने गुस्सा को रोक नहीं पाएंगे, जी हां सावधान हो जाइए.. बिहार में एक ऐसा ही ठग घूम रहा है, जो भोले-भाले मासूम लोगों को यह नकली नोट देकर बुड़बक बना रहा है,

ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिला से आ रहा है, इन दिनों जिले के नवगछिया बाजार में ठगों ने ठगी का नया तरीका अपनाया हुआ है, बाजार में 500, 200 एवं 100 के नोटों के फोटो स्टेट धड़ल्ले से चलाकर लोगों को ठगने का धंधा जोरशोर से चल रहा है। इससे बाजार के लोग ठगी के शिकार होकर परेशान हैं। बता दें कि यह चोर गिरोह भोले-भाले लोगों के अलावा वृद्ध पुरुष, अनपढ़ महिला एवं सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। भीड़भाड़ में ये ठग लोगों को बातों में उलझाकर फोटोस्टेट किया हुआ रुपया देकर फरार हो जाते हैं। ठगी के बाद पीड़ित हाथ मलते रह जाते हैं।

ऐसे लोगों को बुड़बक बनाते हैं: बताते चले की ठग चोर दुकान में उस समय जाते हैं जिस समय काफी भीड़ रहती है। भीड़ का फायदा उठाकर ये लोग फोटो स्टेट किया हुआ 200 और 100 का नकली नोट देकर दुकानदार को ठग लेते हैं। बाजार में कई लोग ठगी का शिकार हुए।

इस संबंध में पुलिस ने बताया: जानकारी देते हुए नवगछिया थाना अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि बाजार में नोटों का फोटो स्टेट कराकर लोगों को ठगने की शिकायत मिली है। बाजार में साढ़े लिबास में पुलिसकर्मियों को ठगी गिरोह के सदस्यों की टोह लेने को लगाया गया है। पुलिस सक्रिय है। जल्द ही ऐसे ठग पुलिस की गिरफ्त में होंगे।