Knowledge

समुद्री जहाज में किस तेल का होता है इस्तेमाल? क्या खत्म होने पर डूब जाते हैं जहाज…

आज के समय में पृथ्वी से लेकर आकाश और समुद्री आवागमन के लिए वाहनों का संचालन किया जाता है. बड़े-बड़े व्यापार को चलाने के लिए एक्सपोर्ट इंपोर्ट का काम बेहतर तरीके से करने के लिए खासकर समुद्री आवागमन का इस्तेमाल किया जाता है कि आज के समय में समुद्र में बड़े से बड़े जहाज देखने को मिलते हैं. अब हम सभी इस बात को जानते हैं कि आज के समय में किसी भी वहान को चलाने के लिए फ्यूल की जरूरत होती है.

हालांकि, जमीन से लेकर आकाश और समुद्री रास्ते से आवागमन करने वाली जहाजों और वाहनों को चलाने के लिए ईंधन की जरुरत होती है. हालांकि इनमें से कुछ वाहनों को जानते हैं जो CNG गैस तो कुछ पेट्रोल और डीजल से चलती है. लेकिन हवाई जहाज को एक अलग प्रकार के इधर केरोसिन से चलाया जाता है, अब उसी बात को लेकर कुछ लोगों की मन में ये भी सवाल उठता है कि पानी में चलने वाला जहाज को किस तेल से चला जाता है, तो आइए इस बारे में जानते हैं.

कैसा होता है ईंधन ?

दरअसल, पानी में चलने वाले जहाज को विभिन्न देशों के अनुसार ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि वहां की सरकार उन्हें उनकी सुविधा को देखते हुए ईंधन की अनुमति देता है. इसीलिए अलग-अलग जगह पर अलग-अलग ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है. वैसे तो इन जहाजों का मुख्य ईंधन 3 तरह का होता है HFO, LSFO और डीजल शामिल है. वहीं इस ईंधन का चयन जहाजों के अनुसार किया जाता है.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button