Kitchen में रखे सफ़ेद कप प्लेट से ऐसे निकालें मिनटों में तेल-हल्दी के दाग, इस तरह से बन जाएंगे नए जैसे 

डेस्क: यदि आपके नए किचन सेट के क्रोकरी की चमक भी दिन-ब-दिन उस पर लगे दागों से कम होती जा रही है तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए ही है। हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स बाय लाए हैं जो कि आप के मेले किचन सेट को एकदम नए जैसा चमकाने में काफी ज्यादा सहायक रहेंगे। आप जानते ही होंगे कि रोजाना कांच का गिलास के किचन सेट को यूज करने से उनका रंग पीला पड़ जाता है या फिर उनके ऊपर खाने के या तेल के धब्बे पड़ने लग जाते हैं क्योंकि यह कौर तरीके सेट काफी ज्यादा नाजुक होते हैं यही कारण है कि यदि आप इन्हें सख्त हाथों से रगड़ने की कोशिश करेंगे तो यह टूट भी सकते हैं

आज हम आपको अपने कॉल करी सेट को सुरक्षित रखकर साफ करने के कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं। कुछ भी बैक करने के समय यूज होने वाला बेकिंग सोडा सिर्फ खाने की सामग्री में ही नहीं बल्कि सफाई में भी काफी ज्यादा सहायक रहता है जी हां बेकिंग सोडा जो कि सभी के रसोई में आराम से मिल जाता है उसी बेकिंग सोडा की सहायता से आप अपनी क्रोकरी की सफाई भी कर सकते हैं इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा लेना होगा और उसमें दो बड़े चम्मच पानी मिलाकर के 1 पेस्ट बना लीजिए इस पेस्ट को अपने बर्तनों पर लगाइए और उन्हें स्क्रबर की मदद से जीसीए इसके बाद लगभग आधे घंटे के लिए इन्हें छोड़ दें और अंत में अपने डिश वॉशर साबुन से इन बर्तनों को धो लें और साफ कपड़े से इन पर लगा पानी साफ कर दें आपके बर्तन एकदम पहले की तरह चमकने लगेंगे।

अगला उपाय है दूध से अपने बर्तनों को नए जैसा चमकाने का जी हां इसके लिए आपको एक ऐसा बड़ा बर्तन लेना होगा जो आपकी क्रोकरी में एकदम आसानी से फिट आ जाए अब उसमें गर्म दूध को डाल दीजिए ध्यान रखिए कि दूध गर्म हो अब अपनी क्रोकरी को इस दूध से भिगो दें यह देख ले कि वह बर्तन दूध में पूरा डूब चुका हो और इस चीज को रात भर के लिए छोड़ दें अगले दिन आप अपनी क्रोकरी को उसमें से बाहर निकाले और डिश वॉशिंग साबुन से स्कोर धो लें उसके बाद किसी भी साफ कपड़े से इसका पानी सुखा दें और आपकी क्रोकरी पहले जैसी ही चमकदार हो जाएगी। अगले हाथ में आपको इस्तेमाल करना है सिरके का जी हां आपको बता दें कि सिरका एक ऐसी चीज है जो हमारे किचन में काफी ही आसानी से मिल जाता है साथ ही यह मुश्किल से मुश्किल दाग धब्बों को चुटकियों में गायब कर सकता है।

इसके लिए आपको एक बड़े कटोरे में एक गिलास गर्म पानी 4 से 5 बड़े चम्मच सिरके के और 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरीके से मिलाएं अब इस गोल में एक कपड़ा डुबो दें निश्चित करें कि यह कपड़ा सूती ही हो अब इस कपड़े से अपनी क्रोकरी के बर्तनों को ढक दें और उन्हें 1 घंटे के लिए छोड़ दें इसके बाद इन्हें भी साबुन और पानी से अच्छे से धो लें और गुनगुने पानी में डाल कर निकाल ले यह एक ट्राई करने से आपके सभी बर्तन एकदम दूध की तरह सफेद नजर आएंगे। अगला चमकदार हक है नींबू का प्रयोग जी हां नींबू के प्रयोग से भी आप अपनी क्रोकरी पर लगे मुश्किल से मुश्किल तेल के निशानों को निकाल सकते हैं इसके लिए आपको एक बड़े से भगाने में दो गिलास गर्म पानी डालना होगा और इसमें तीन से चार नींबू का रस मिलाना होगा अब इसमें अपनी क्रोकरी को भिगोकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें भीगने के बाद वेस्ट नींबू से अपने बर्तनों को हल्के हाथों से स्क्रब करें और उसके बाद उसे गर्म पानी से धोकर तौलिए से साफ कर लें आपकी क्रोकरी बिल्कुल पहले की तरह नई क्रोकरी जैसी दिखने लगेगी।