Train में एक्स्ट्रा Baby Berth की बुकिंग कैसे करें ? क्या है इसके लिए रेलवे के नियम, आइए जानते हैं

डेस्क : हाल ही में ट्रेन में सफर करने वाले नवजात बच्चों के लिए रेलवे की तरफ से एक खबर आई थी, जिसके तहत ट्रेन में बेबी बर्थ की शुरुआत की जा रही है। दरअसल, इस सुविधा से नवजात बच्चों को लेकर सफर करने वाली मां को काफी आसानी होगी। वह अपने बच्चे को सीट पर सुला सकेंगे। इससे उन्हें एक सीट पर ही एडजस्ट नहीं करना होगा। फिलहाल यह सुविधा नई दिल्ली से लखनऊ मेल ट्रेन में ही मिलेगी।

दरअसल लखनऊ मेल के ट्रेन में के डिब्बे में ऐसी व्यवस्था की गई है जिसमें छोटे बच्चों के लिए बेबी बर्थ सीट लगाया गया है। अभी इसे केवल एक्सपेरिमेंट के लिए किया गया है। यदि यह सफल रहा तो आगे अन्य ट्रेनों में भी ऐसी सुविधाएं दी जाएगी। अपने नवजात बच्चों के साथ यात्रा करने वाली मां के लिए भारतीय रेलवे ने फिलहाल एक्सपेरिमेंट के तौर पर लखनऊ मेल 12229/30 के कोच नंबर 194129/बी 4 के बर्थ नंबर 12 और 60 में इसकी शुरुआत की है। यह फोल्डेबल और सुरक्षित भी है। रेगुलर बर्थ में ही बेबी बर्थ को जोड़कर बनाया गया है जिससे सामान्य वर्ष की चौड़ाई अधिक हो जाती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि अभी इसे केवल प्रयोग के लिए किया गया है। यदि यह लोग पसंद आता है तो इसका विस्तार अन्य ट्रेनों में भी किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए यात्रियों का फीडबैक लिया जाएगा। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इस बेबी बर्थ के लिए एक्स्ट्रा चार्ज लगेंगे, इसकी बुकिंग कैसे की जाएगी आदि। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेबी बर्थ की बुकिंग भी उसी तरह से होगी यात्री अपना सामान्य टिकट बुकिंग करते है। बुकिंग करने के दौरान बच्चे के साथ यात्रा करने की जानकारी आपको रेलवे को देनी होगी। तभी बेबी बर्थ के साथ वह सीट यात्री को लौट की जाएगी। अब तो बता दे कि बेबी बर्थ के लिए आपको अलग से किसी भी तरह का चार्ज नहीं देने होंगे।

बेबी बर्थ बुक करने के लिए आपके बच्चे की उम्र कम से कम 5 साल से नीचे की होनी चाहिए। टिकट बुक करने के दौरान इसकी जानकारी आपको देनी होगी। ऐसे में यह बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं के लिए तो सुविधाजनक साबित हो सकती है। बरहाल अन्य ट्रेनों में यह कब तक लागू किए जाएंगे यह देखने वाली बात होगी।