अब तुरंत बुक होगा ट्रेन Tatkal कंफर्म टिकट, नहीं पड़ेगी Fast इंटरनेट की जरूरत, जानें- तरीका

डेस्क: कई बार भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान हमें जल्दबाजी होती है और हम ट्रेन टिकट नहीं बुक करा पाते हैं, और हमें यात्रा के करना होता है, तो मजबूरन TTE को फाइन देकर यात्रा करना पड़ता है, वैसे यात्रियों को तत्काल टिकट बुक करने का एक दिन पहले भी ऑप्शन रहता है, लेकिन खराब इंटरनेट और कुछ तकनीकी वजह से तत्काल टिकट भी नहीं मिल पाता है, इसी बीच आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे, 1 दिन पहले कंफर्म तत्काल टिकट कैसे बुक किया जाता है?

आप लोग भली-भांति जानते होंगे तत्काल टिकट (TATKAL TICKET) की बुकिंग सुबह 10:00 बजे से होती है, जिसमें सबसे पहले ऐसी (AC) के लिए होता है, और 11:00 बजे से स्लीपर क्लास के लिए होता है, लेकिन उसके लिए इंटरनेट फास्ट होना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसा होता है, आप यात्रा की डिटेल्स ही भरते रह जाते हैं और उधर कोई दूसरा टिकट बुक कर ले जाता है या फिर टिकट पूरे खत्म हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं कि जिसकी मदद से आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा IRCTC ने यात्रियों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन दिया, दरअसल, IRCTC की वेबसाइट और ऐप दोनों पर आपको पहले से यात्री की डिटेल सेव करने का ऑप्शन दिया जाता है। ऐसे में आपको बार-बार यात्री की डिटेल्स को भरना नहीं पड़ेगा। आप पैसेंजर की डिटेल को कुछ घंटे पहले ही सेव करके रख सकते हैं। ऐसा करने से आपका न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि तत्काल टिकट जल्द बुक होने के चांसेस भी बढ़ जाएंगे।

इस नए फीचर्स में आपसे पैसेंजर डिटेल मांगी जाए, तो आप एड न्यू पर क्लिक करने की बजाय ed Existing पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके सामने सेव की हुई पैसेंजर प्रोफाइल खुलकर आ जाएंगी। अब यहां आप जिन-जिन लोगों के लिए टिकट बुक करनी हैं, उनके नाम सलेक्ट कर लें। जिसके बाद आपको अपना जा जानकारी की डिटेल्स डालनी होगी और तुरंत पेमेंड मोड पर जाना होगा। ऐसे में बिना समय गवाएं आप अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।