100 रू के नोट के पीछे छपा यह पहाड़ आखिर कहाँ का है ? जानें

Desk : भारतीय मुद्रा का पूरा कंट्रोल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया करती है। भारत में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की शुरुआत कोई बहुत पुरानी नहीं है और ना ही नोटों की। वही बात करें सिक्कों की तो उनका इतिहास बेहद पुराना सिक्कों का इतिहास कहीं ना कहीं मध्यकालीन इतिहास से जुड़ा हुआ है।लेकिन आज हम इसकी इतिहास की नहीं बल्कि इस पर बने चित्रों की बात करेंगे करेंसी नोट का सबसे जरूरी हिस्सा महात्मा गांधी का चित्र रहता है आइए जानते हैं इसके और नोटों पर बने कुछ और चित्रों के बारे में।

भारत के हर नोट पर महात्मा गांधी की फोटो रहती है। भारत में सबसे पहले करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर में छपी थी और साल था 1969, महात्मा गांधी की फोटो नोट पर छपने से पहले इन नोटों पर अशोक स्तंभ की फोटो हुआ करती थी . अब बात करते हैं ₹100 की पुरानी नोट के ऊपर पीछे बने हुए पहाड़ की फोटो क्या आपने कभी सोचा कि यह किस पहाड़ की फोटो है या आपके मन में आया हो कि बस ऐसे ही बना दी गई है ,अगर आपको ऐसा लगता है कि इस फोटो में कोई खास बात नहीं है तो यह आपकी गलतफहमी है।

जी हां यह फोटो कोई मामूली पहाड़ नहीं बल्कि दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पहाड़ है। इस पहाड़ का नाम है कंचनजंघा और इस पहाड़ की फोटो को सिक्किम के पेलिंग से लिया गया थी जिसकी ऊंचाई 8,586 मीटर है और ये हिमालय पर्वत श्रृंखला का ही एक हिस्सा है।