Parle-G बिस्किट में G का अर्थ क्या होता है ? पैकेट पर बना बच्चा असल में है कौन – ये रहा जवाब

डेस्क : लंबे समय से भारतीय बाजारों में Parle-G बिस्किट अन्य बिस्किट को मात देता आया है। लोगों की शान बना हुआ यह बिस्किट बच्चों से लेकर बूढ़ों को खूब पसंद है। ऐसे में जब किसी को कुछ नहीं सूझता तो वह भूख मिटाने के लिए पारले जी(Parle-G) बिस्कुट का इस्तेमाल करता है। पारले जी बिस्किट कई दशकों से लोगों का सबसे प्यारा बिस्किट बना हुआ है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Parle-G बिस्कुट पर लिखा हुआ G और उस पर बना हुआ बच्चा क्या दर्शाते हैं ? आज हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं।

बता दें कि Parle-G की शुरुआत 1929 में हुई थी। पारले की फेक्टरी में शुरुआती दिनों में सिर्फ 12 लोग ही काम किया करते थे, लेकिन 1938 में लोगों की तादाद बढ़ गई और यह कंपनी पारले ग्लुको के नाम से बिस्किट बनाने लगी। इसके बाद फिर 1981 में इसका नाम को बदल दिया गया और ग्लूको को हटाकर सिर्फ G कर दिया गया। G का मतलब साफ था यहां पर G ग्लूकोस को दर्शाता है।सन 80 के दशक में बच्चे इस बिस्कुट को खूब खाया करते थे और यह बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय था। ऐसे में कुछ समय बाद पारले ने G को हटाकर जीनियस कर दिया लेकिन Parle-G के पैकेट पर G ही लिखा रहता है।

अब बात करते हैं, Parle G के पैकेट पर वह बच्चा कौन है ? तो आपको बता दें कि इसके लिए तीन दावे किए जाते हैं सबसे पहले तो नीरू देशपांडे का नाम आता है उसके बाद गुंजन का नाम आता है और आखिरी में सुधा मूर्ति का नाम आता है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह बच्चा नीरू देशपांडे ही है। इस वक्त नीरू देशपांडे 65 साल की है। जब वह मात्र 4 साल की थी तो उनके पिताजी ने गलती से एक फोटो क्लिक कर दी थी। यह फोटो Parle-G को पसंद आ गई और Parle-G ने अपने पैकेट पर यह तस्वीर छापना शुरू कर दिया।

वैसे तो पारले जी ने कहा है कि यह सारी बातें अफवाह है, पारले के प्रोडक्ट ग्रुप मैनेजर मयंक शाह का कहना है कि इस वक्त तमाम तरह के दावे होते हैं कि यह बच्चा कौन है लेकिन हम इन सारी बातों को नकारते हैं। मयंक शाह ने बताया कि यहां पर किसी बच्चे की तस्वीर नहीं ली गई है बल्कि इसको इलस्ट्रेशन क्रिएटिव एजेंसी द्वारा तैयार किया गया है। कुछ इस प्रकार से पारले ने सभी तमाम अफवाहों पर विराम लगाया। आज भी सोशल मीडिया पर अनेकों प्रकार की खबरें पारले जी के पैकेट को लेकर वायरल होती रहती है।