जाने हर तरफ़ कहर और तोड़-फोड़ मचाने वाला बुल्डोजर का असली नाम और कीमत ?

डेस्क : आजकल सोशल मीडिया से राजनीतिक गलियारों तक बुलडोजर की चर्चा काफी जोरों शोरों से है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान से सोशल मीडिया पर बुलडोजर छाया हुआ है। साथ ही बुलडोजर से की जाने वाले कार्यवाही भी लोगों की नजरों में है। सबसे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बुलडोजर का असली नाम Backhoe loader है।

इसे बनाने वाली कंपनी का नाम जेसीबी है। देश में कई तरह के बुलडोजर मशीन काम कर रही है,जिसमें एक लोडर है और दूसरी है बकेट मॉडल।आपने गौर किया होगा कि बुलडोजर लगभग देखने में एक जैसा ही होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस बुलडोजर मशीन के भी कई मॉडल होते हैं। Backhoe loader सेक्टर की चर्चित कम्पनी जेसीबी के मार्केट में कई सारे बुल्डोजर हैं।

अब जानते हैं इसकी क़ीमत के बरे में। दरअसल, हर बुलडोजर की अपनी अलग कीमत होती है। जेसीबी K 3D एक्स, जेसीबी 3DX सुपर, जेसीबी 3DX एक्स्ट्रा, जेसीबी 430 जेड एक्स, जेसीबी 432zx माडल भी आते हैं। इन सभी की अलग अलग खासियत होती है।JCB 3D एक्स की कीमत लगभग 25 लाख रुपए, जेसीबी 3DX सुपर की कीमत लगभग 27 लाख रुपए, जेसीबी 3DX एक्स्ट्रा की कीमत करीब 23 लाख रुपए, जेसीबी 3डी एक्स एल की कीमत 19 लाख रुपए और जेसीबी 430zx की कीमत लगभग 36 लाख रुपए है।