Hotel Alert : आजकल लोग छुट्टियां मनाने या फिर दफ्तर के किसी काम को लेकर बाहर अक्सर आते जाते रहते हैं. ऐसे में लोग ठहरने के लिए किसी अच्छे लॉज या फिर होटल (Hotel) को ढूंढते हैं. हालांकि आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपने फोन से ही होटल और लॉज को बुक कर लेते हैं. जो उन पर निर्भर करता है कि वह सामान्य या फिर एक अच्छे होटल में रहना पसंद करते हैं.
ऐसे में उन लोगों को बहुत कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल होटलों में ठहरने से पहले आपको अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तसल्ली कर लेनी चाहिए? क्योंकि यह जमाना डिजिटल का है और ऐसे में आप पर हमेशा खतरा मंडरा रहा है.
एक्सपर्ट ने लोगों को दिए सुझाव ?
दरअसल, सिक्योरिटी एक्सपर्ट (security expert) की ओर से लोगों को हमेशा आगाह किया जाता है और उन्हें टिप्स भी बताए जाते हैं. जो होटल (Hotel) और लॉज में ठहरने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी होता है. हालांकि इसे देखते हुए Nord VPN नाम की साइबर सिक्योरिटी फर्म की ओर से कुछ एक्सपर्ट सलाह देते हुए टिप्स शेयर किया है.
जो होटल और लॉज में ठहरने वाले लोगों के लिए बेहद खास है और उन्हें इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि अब खतरा केवल जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से नहीं बल्कि आपके पास मौजूद गैजेट्स से भी हो सकता है.
टीवी और सॉकेट को रखें अपने आप से दूर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जो चीजें हमारे लैपटॉप और मोबाइल फोन को हैंग कर सकती हैं. वह होटल में पहले से लगे यूएसबी सॉकेट और स्मार्ट टीवी में भी मौजूद हो सकती हैं. एक्सपर्ट की ओर से कहा गया कि साइबर क्रिमिनल्स इतने चालाक होते हैं कि होटल से भी आपके फोन और लैपटॉप से डेटा निकाल सकते हैं. हालांकि पहले तो यह साइबर क्रिमिनल्स पब्लिक प्लेस से ही डेटा को पुराने का काम करते थे, लेकिन अब होटल (Hotel) और लॉज से भी अपना यह काम शुरू कर दिए हैं.
ऐसे में अगर आप कभी भी किसी भी होटल में ठहरने के लिए जाते हैं, तो आप वहां का वाई फाई कनेक्शन यूज़ करने के लिए सही नाम अवश्य ही पासवर्ड का इस्तेमाल करें. इससे बचने के लिए आप अपने सिस्टम में पहले से ही फायरवॉल इनेबल करके रखें, क्योंकि अब ज्यादातर होटलों में स्मार्ट टीवी मिल जाती है और इसके साथ-साथ लोकल वाईफाई कनेक्शन भी आसानी से मिल जाता है.
साइबर क्रिमिनल से बचाव के लिए करें यह काम
दरअसल, अगर आप किसी होटल (Hotel) या लॉज में ठहरने का प्लान कर रहे हैं. या होटल में ठहरे हुए हैं तो आपको वहां पर मौजूद गैजेट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अगर आप इस्तेमाल भी करते हैं तो रिसेप्शनिस्ट का सही नाम और सही पासवर्ड इस्तेमाल करें.
क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स इतने चालाक होते हैं कि आपको सही नाम और पासवर्ड ना बता कर दूसरा पासवर्ड और यूजर नेम दे देते हैं. आप अपने लैपटॉप और फोन से उसे कनेक्ट कर लेते हैं जिसके बाद इन्हें आपके डेटा को चुराने में पल भर का समय लगता है. जिसके बाद आपको बार-बार थ्रेड्स आने लगते हैं.